Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढाई अक्षर की सांस और ढाई अक्षर के प्राण ढाई अक्ष

ढाई अक्षर की सांस 
और ढाई अक्षर के प्राण 
ढाई अक्षर का जन्म 
ढाई अक्षर की मृत्यु 
ढाई अक्षर की अस्थि 
और ढाई अक्षर का स्वार्थ 
हम बंधे हैं ढाई अक्षर में 
हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में 
और ढाई अक्षर ही अंत में 
समझ ना पाया कोई भी 
है रहस्य क्या ढाई अक्षर में 
और ढाई अक्षर की अर्थी 
ढाई अक्षर का प्यार 
ढाई अक्षर का मंत्र 
और ढाई अक्षर का शत्रु 
ढाई अक्षर का प्रेम 
और ढाई अक्षर की घृणा 
जन्म से लेकर मृत्यु तक 
हम बंधे हैं ढाई अक्षर में 
हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में 
और ढाई अक्षर ही अंत में 
समझ ना पाया कोई भी 
है रहस्य क्या ढाई अक्षर में

©Nitu Singh(जज़्बातदिलके)
  ढाई अक्षर की सांस 
और ढाई अक्षर के प्राण 
ढाई अक्षर का जन्म 
ढाई अक्षर की मृत्यु 
ढाई अक्षर की अस्थि 
और ढाई अक्षर का स्वार्थ 
हम बंधे हैं ढाई अक्षर में 
हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में

ढाई अक्षर की सांस और ढाई अक्षर के प्राण ढाई अक्षर का जन्म ढाई अक्षर की मृत्यु ढाई अक्षर की अस्थि और ढाई अक्षर का स्वार्थ हम बंधे हैं ढाई अक्षर में हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में #Love #story #शायरी #shayeri #viral #नीतू #जज्बात_दिल_के #singhnitu

72 Views