Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नारी में जितनी शक्ति समाई हैं, दुश्मन को अपनी श

एक नारी में जितनी शक्ति समाई हैं,
दुश्मन को अपनी शक्ति की थाह दिखाई हैं,
कोई औऱ नही वो महारानी लक्ष्मीबाई हैं,
कर आह्वान जंग का अंग्रेजों से लड़ी लडाई हैं,
वाराणसी में जन्म लिया, 
इतिहास में नाम अपना दर्ज किया,
बचपन मे उसने अस्त्र शस्त्र ,
तीरंदाजी की विद्या का ज्ञान लिया,
कम उम्र में अपने आप को निपुण किया,
मां की एक लोती संतान थी,
पूरे घर की छबीली आन बान शान थी,
नाना के संग खेली थी उनके संग ही पढ़ती थी,
ढाल, तेग ,कृपाण, तलवार सब उसकी सहेली थी,
महाराज गंगाधर राव नवलेकर से ब्याही थी,
रानी अब हुई विधवा, घोर काली घटा छाई थी,
अब रानी ने चारों दिशाओं में तलवार चलाई ,
दुश्मन से हार मनवाई,
करते रहे वो उस पर वार बार बार,
पर कहीं नही उसने मानी अपनी हार,
हुई वो घोड़े पर सवार,
लड़ती रही अंत समय तक वो मर्दानी तेज तर्रार,
खदेड़ कर रख दिया और भगाया देश के उस पार,
अब रानी हुई वीरगति को प्राप्त,
सारी शक्ति थी उसमें व्याप्त,
ना ही वो मरी थी ना हुई वो समाप्त,
वो तो देश के नाम कर गई अपना नाम,
आज वर्तमान में भी हैं उसके चर्चे आम,
हे!वीरांगना तेरा बलिदान न जाने देंगे खाली,
हर भारतीय के मन मे जीवित रहेगी तेरी सवाली,
तेरा नाम रचेगा इतिहास, तू ही हैं वो अमिट निशानी,
हर नारी की तू शान औऱ अजब हैं तेरी देश दीवानी,
सलाम हे!भारत माता तू ही वो असली जाबाज झाँसी की रानी।
 #jhasikirani #poem #keywordsofvidi #collab #competition .
आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु का दिन है , शत शत नमन🙏 aj mai आपको topic jaldi de रही हु और  समय भी jyada taki ap acha se acha likh sake.
Some  rules regarding competition for testimonials certificate-
😊 आप प्रतिदिन दिये गये विषय पर Collab कर सकते है ,कोलाब प्रतियोगिता में collab के बाद comment में done करना अनिवार्य है.

😊 आप collab करने के लिए अपने 4-5 मित्रों को आमंत्रित करे।

😊 best poem ko keywordsofvidi ki taraf se testimonials certificate दिया जाएगा।
एक नारी में जितनी शक्ति समाई हैं,
दुश्मन को अपनी शक्ति की थाह दिखाई हैं,
कोई औऱ नही वो महारानी लक्ष्मीबाई हैं,
कर आह्वान जंग का अंग्रेजों से लड़ी लडाई हैं,
वाराणसी में जन्म लिया, 
इतिहास में नाम अपना दर्ज किया,
बचपन मे उसने अस्त्र शस्त्र ,
तीरंदाजी की विद्या का ज्ञान लिया,
कम उम्र में अपने आप को निपुण किया,
मां की एक लोती संतान थी,
पूरे घर की छबीली आन बान शान थी,
नाना के संग खेली थी उनके संग ही पढ़ती थी,
ढाल, तेग ,कृपाण, तलवार सब उसकी सहेली थी,
महाराज गंगाधर राव नवलेकर से ब्याही थी,
रानी अब हुई विधवा, घोर काली घटा छाई थी,
अब रानी ने चारों दिशाओं में तलवार चलाई ,
दुश्मन से हार मनवाई,
करते रहे वो उस पर वार बार बार,
पर कहीं नही उसने मानी अपनी हार,
हुई वो घोड़े पर सवार,
लड़ती रही अंत समय तक वो मर्दानी तेज तर्रार,
खदेड़ कर रख दिया और भगाया देश के उस पार,
अब रानी हुई वीरगति को प्राप्त,
सारी शक्ति थी उसमें व्याप्त,
ना ही वो मरी थी ना हुई वो समाप्त,
वो तो देश के नाम कर गई अपना नाम,
आज वर्तमान में भी हैं उसके चर्चे आम,
हे!वीरांगना तेरा बलिदान न जाने देंगे खाली,
हर भारतीय के मन मे जीवित रहेगी तेरी सवाली,
तेरा नाम रचेगा इतिहास, तू ही हैं वो अमिट निशानी,
हर नारी की तू शान औऱ अजब हैं तेरी देश दीवानी,
सलाम हे!भारत माता तू ही वो असली जाबाज झाँसी की रानी।
 #jhasikirani #poem #keywordsofvidi #collab #competition .
आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु का दिन है , शत शत नमन🙏 aj mai आपको topic jaldi de रही हु और  समय भी jyada taki ap acha se acha likh sake.
Some  rules regarding competition for testimonials certificate-
😊 आप प्रतिदिन दिये गये विषय पर Collab कर सकते है ,कोलाब प्रतियोगिता में collab के बाद comment में done करना अनिवार्य है.

😊 आप collab करने के लिए अपने 4-5 मित्रों को आमंत्रित करे।

😊 best poem ko keywordsofvidi ki taraf se testimonials certificate दिया जाएगा।

#jhasikirani #poem #keywordsofvidi #Collab #competition . आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु का दिन है , शत शत नमन🙏 aj mai आपको topic jaldi de रही हु और समय भी jyada taki ap acha se acha likh sake. Some rules regarding competition for testimonials certificate- 😊 आप प्रतिदिन दिये गये विषय पर Collab कर सकते है ,कोलाब प्रतियोगिता में collab के बाद comment में done करना अनिवार्य है. 😊 आप collab करने के लिए अपने 4-5 मित्रों को आमंत्रित करे। 😊 best poem ko keywordsofvidi ki taraf se testimonials certificate दिया जाएगा। #YourQuoteAndMine