माना कुछ दिनों से वो मिरे क़रीब नहीं
पर ऐसा नहीं की अब वो मिरा हबीब नहीं
दौलत शौहरत हो मगर अपने पास न हों
इस दुनिया में उससे बड़ा कोई गरीब नहीं
बात-बात पे ऑंखें दिखाना माँ-बाप को
आज के बच्चों में ज़रा भी तहज़ीब नहीं #shayri#शायरी#jajbaat#Ghaz#gratitude#nojohindi#storyofheart#शादग़ज़ल