इस होली में तू मेरे पास नहीं है, फिर भी मुझे कोई ग़म नहीं, क्योंकि तूने तो बहुत पहले ही अपने इश्क़ की रंगों से मुझे रंग दिया है, और इस तरह से रंगा है कि तेरे इश्क़ की रंगों के आगे ये मामूली रंग तो बहुत फ़ीकी है... "इस होली में तू मेरे पास नहीं है" #Ankit_Srivastava_Thoughts. #YQ_ANKIT_SRIVASTAVA #holi2020 #holispecial #mythoughtmylines #yqhindi #yqbaba #yqdidi