Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsrivastava6129
  • 972Stories
  • 15Followers
  • 740Love
    18.5KViews

Ankit Srivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

हम बचा लेंगे वो सारी चीजें
जो हमें एकदूसरे से जोड़कर रखती हैं

तुम बचा लेना
मेरे द्वारा भेजी गयी समस्त उपहारें
मैं बचा लूंगा
तुम्हारे द्वारा साझा किये गए
पसंदीदा गानें,

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव










.

©Ankit Srivastava #love_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मैं लिखता हुँ
हर रोज़
एक अधूरी कविता
और फ़िर फाड़ देता हुँ
अपने डायरी से
उस आख़री पन्ने को

अतेव छोड़ आता हुँ
ख़ुद से कहीं दूर 
तेज बहती हवाओं के बीच ...

(Read in Captions)

~ अंकित श्रीवास्तव









.

©Ankit Srivastava #Sad_shayri
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मुझे तुम्हारे प्रेम ने
इच्छा मृत्यु का वरदान दिया
किन्तु मैं मर न सका ...

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव















.

©Ankit Srivastava #sad_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मैं आज़ तुम्हें क्यों लिख रहा हुँ
ये तो मुझे नहीं पता
पर तुम्हारी कही हुई एक बात
याद आ रही है;
कि "बिना कहे किसी बोझ को
जीवन भर ढोने से अच्छा है कि
उसे एक क्षण कहकर उतार देना चाहिए
हो सकता है हमारी जीभ पर
उस वक्त शब्दों का भार अधिक हो
पर हृदय पर कभी
भावों का बोझ नहीं बढ़ना चाहिए"

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव







.

©Ankit Srivastava #sad_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

तुम्हारा मेरे जीवन में
प्रवेश करना ही
सबसे सुन्दर और जटिल प्रमाण है
उस ईश्वर के होने का
एवं उनकी शक्तियों को महसूस करने का
जिसने ये पुरा ब्रम्हाण्ड रचा ...

( Read in Caption )

मेरी Lifeline ❤️, Gulabo

~ अंकित श्रीवास्तव



.

©Ankit Srivastava #sunrisesunset
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

जिस क्षणों में
मैं तुम्हारे साथ होता हुँ
उन क्षणों में
मैं अपने सारे संघर्षों से
मुक्त होता हुँ....

To be continue.....

मेरी Lifeline ❤️, G.....

~ अंकित श्रीवास्तव




.

©Ankit Srivastava #sunrisesunset
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

ओये सुनो मेरी प्रिय ...

इस ज़न्म में
तुम्हें इतना चाहूँगा, इतना चाहूँगा
की अगले ज़न्म में
मैं जिस भी रूप में ज़न्म लूँ
उससे पहले
जब ईश्वर मेरी भाग्य की रेखाएं
रच रहा होगा
तो मेरी उन रेखाओं में बिना कोई
संशय के
तुम्हारी उपस्थिति दर्ज करने में
तनिक भी
देर नहीं कर पायेगा ।

मेरी Lifeline ❤️, G.....

~ अंकित श्रीवास्तव

©Ankit Srivastava #Soul
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

बहुत जल्द ऐसी ही
किसी रात
दुख और तकलीफों को
बर्दास्त करने की
क्षमताएँ खत्म हो जायेगी
अधखुली आँखों से
गिरने वाले आँसू अपने आप ही
सूख जायेंगे
एका-एक करके मेरी सारी की सारी
इन्द्रियां स्थिर होने लगेगी ....

( Read in Caption )

~ अंकित श्रीवास्तव






.

©Ankit Srivastava #MoonShayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

उन प्रेमियों के
हिस्से में कभी आया ही नहीं
छलनी की आड़ में
चाँद बनने का सौभाग्य,

जिनकी प्रेमिकाएं
ब्याह दी गई
रस्म-ओ-रिवाज की आड़ में
किसी गैर की
चाँदनी बनाकर .....

(करवा चौथ ...)

~ अंकित श्रीवास्तव






.

©Ankit Srivastava
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

संसार के सभी
अभागों के श्रेणी में शामिल
होने के लिए
मान्य हो गए ये झुमके
जब तुमने इन्हें
सिर्फ़ ये कहकर ठुकरा दिया;
"मेरे ज्वेलरी बॉक्स में
हर तरह के
झुमके भरे पड़े हैं,
मुझे इन झुमकों की कोई
ज़रूरत नहीं है,
मैं इन्हें स्वीकार नहीं कर
सकती हूँ"।
मेरी Lifeline ❤️, Gulabo #ankit_srivastava_thoughts 
Pic source:- pixel lab editing

#Ankit_Srivastava_Thoughts Pic source:- pixel lab editing

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile