Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsrivastava6129
  • 972Stories
  • 15Followers
  • 740Love
    18.5KViews

Ankit Srivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

हम बचा लेंगे वो सारी चीजें
जो हमें एकदूसरे से जोड़कर रखती हैं

तुम बचा लेना
मेरे द्वारा भेजी गयी समस्त उपहारें
मैं बचा लूंगा
तुम्हारे द्वारा साझा किये गए
पसंदीदा गानें,

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव










.

©Ankit Srivastava #love_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White अस्त - व्यस्त सी एक लड़की 
पेशे से टीचर,
व्यवहार से आशावादी एवं
भाव से
महत्वकांक्षी है,

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव









.

©Ankit Srivastava #sad_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मैं लिखता हुँ
हर रोज़
एक अधूरी कविता
और फ़िर फाड़ देता हुँ
अपने डायरी से
उस आख़री पन्ने को

अतेव छोड़ आता हुँ
ख़ुद से कहीं दूर 
तेज बहती हवाओं के बीच ...

(Read in Captions)

~ अंकित श्रीवास्तव









.

©Ankit Srivastava #Sad_shayri
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मुझे तुम्हारे प्रेम ने
इच्छा मृत्यु का वरदान दिया
किन्तु मैं मर न सका ...

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव















.

©Ankit Srivastava #sad_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

White ओये सुनो मेरी प्रिय ...

मैं आज़ तुम्हें क्यों लिख रहा हुँ
ये तो मुझे नहीं पता
पर तुम्हारी कही हुई एक बात
याद आ रही है;
कि "बिना कहे किसी बोझ को
जीवन भर ढोने से अच्छा है कि
उसे एक क्षण कहकर उतार देना चाहिए
हो सकता है हमारी जीभ पर
उस वक्त शब्दों का भार अधिक हो
पर हृदय पर कभी
भावों का बोझ नहीं बढ़ना चाहिए"

(Read in Caption)

~ अंकित श्रीवास्तव







.

©Ankit Srivastava #sad_shayari
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

ओये सुनो मेरी प्रिय ...

तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे का प्रतिबिंब
मेरी पुतलियों से टकराकर
जब तुम्हारी ही आंखों में झलकता देखता हुँ
तो मेरे इस विश्वास पर
मेरा विश्वास और गहरा हो जाता है कि
"ये संसार वाकई में बेहद खूबसूरत है"

( Read in Caption )

14th अप्रैल, 2024
मेरी Lifeline ❤️, G....

~ अंकित श्रीवास्तव

.

©Ankit Srivastava #chaandsifarish
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

तुम्हारा मेरे जीवन में
प्रवेश करना ही
सबसे सुन्दर और जटिल प्रमाण है
उस ईश्वर के होने का
एवं उनकी शक्तियों को महसूस करने का
जिसने ये पुरा ब्रम्हाण्ड रचा ...

( Read in Caption )

मेरी Lifeline ❤️, Gulabo

~ अंकित श्रीवास्तव



.

©Ankit Srivastava #sunrisesunset
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

एक वक्त के बाद
रोना धोना सब ढोंग सा
लगने लगता है,
हम अपनी पीड़ाओं को किसी से
नहीं कहते,
क्योंकि हमें एहसास हो जाता है कि
तितली के पंख पे
उभरे हुए दृश्य भले ही किसी घाव के हो,
लोग मज़े ही लेंगे पकड़ के
तो हम ख़ामोश
हो जाते हैं और करने लगते है
इंतज़ार अपने ईश्वर का
जो एक दिन आएगा इस संसार के
मोह से छुड़ाकर
अपने साथ ले जाने ......

~ अंकित श्रीवास्तव



.

©Ankit Srivastava #Path
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

जिस शख्स के लिए
आप पुरी दुनियाँ से, समाज, रिश्तों से
यहाँ तक की
अपने परिवार से भी लड़ जाओ
अगर वो ही शख्स
आपकी भावनाओं को, जज़्बातों को
आपके एहसाओं को
ना समझे और ना समझने की
कोशिश करे
तो इस पस्थिति में आप ज़िंदा तो
रहोगे ही
और सबके बीच में भी रहोगे
लेकिन असल में
आप अंदर से खुद को मरे हुए पाओगे
सबके बीच में रहते हुए भी
आप खुद को सबसे एकान्त पाओगे।

~ अंकित श्रीवास्तव






.

©Ankit Srivastava #udas
026b20aab33a88ed191649f80b4a11ff

Ankit Srivastava

पहाड़ जैसा दुख झेल
लेने के बाद
एक समय ऐसा आता है
जब मैं रोना चाहूँ तो
आँखों से आँसू नहीं निकलता
चिलाना चाहूँ तो
पर गले से आवाज़ नहीं निकलता
खुद पर
इतना तरस आता है कि
अगर उस वक्त
किसी को गले लगाऊँ तो वो हो
सिर्फ और सिर्फ मौत ....

~ अंकित श्रीवास्तव




.

©Ankit Srivastava #Exploration
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile