Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसको हराना चाहते हो जितनी भि कोशीष करलो, वो हार न

जिसको हराना चाहते हो
जितनी भि कोशीष करलो,
वो हार ने वाला नहीं,
तुम दिन एक रात क्यूं ही ना करलो,
ओ पिछे रेहने वाला नहीं,
उसकी मंज़िल सिर्फ देश सेवा है,
वो उसका रास्ता छोडने वाला नाही.
उसे गाली गलोच करो जलो कुछ भि कहो
ओ तुम्हारे आगे झुकने वाला नहीं,
वो प्रखर सूर्य तेज है,
वो तुम्हारे झुठे अंधेरसे छुपने वाला नही..
मोदी कोई व्याक्ति नहीं
वो एक हमको मिला वरदान है
संघर्ष की पेहचान है
एक योगीके भाती समर्पित एक जीवन विचार है
इस देशके मिट्ठी के तपस्वियो का प्राण है,
राजनीति को मिला श्रेष्ठ  सम्मान है
वो परवत जेसा निश्चयी अटल है,
कितनी भी खडी करदो मुश्किले,
तुमसे वो रुकने वाला नही
                                      मोदी निरंतर चलता पाणी है,                                         
 बहते जाना उसकी एक ही कहानी है..
जब भी तंग करोगे रोकनेकी कोशिष करोगे,
उसको मिट्टी में मिलाने की कोशिष में
तुम मिट्टी में मिल जावोगे लेकीन,
वो मिटने वाला नाही
                                             सपने देखते रहो उसे हरानेके                                                 
                                          तुम हार जावोगे ये निश्चित है                                               
                                                  मोदी है नाम उसका                                                        
 कभी हारने वाला नही #nojoto #vbgpoemsworld #namo
जिसको हराना चाहते हो
जितनी भि कोशीष करलो,
वो हार ने वाला नहीं,
तुम दिन एक रात क्यूं ही ना करलो,
ओ पिछे रेहने वाला नहीं,
उसकी मंज़िल सिर्फ देश सेवा है,
वो उसका रास्ता छोडने वाला नाही.
उसे गाली गलोच करो जलो कुछ भि कहो
ओ तुम्हारे आगे झुकने वाला नहीं,
वो प्रखर सूर्य तेज है,
वो तुम्हारे झुठे अंधेरसे छुपने वाला नही..
मोदी कोई व्याक्ति नहीं
वो एक हमको मिला वरदान है
संघर्ष की पेहचान है
एक योगीके भाती समर्पित एक जीवन विचार है
इस देशके मिट्ठी के तपस्वियो का प्राण है,
राजनीति को मिला श्रेष्ठ  सम्मान है
वो परवत जेसा निश्चयी अटल है,
कितनी भी खडी करदो मुश्किले,
तुमसे वो रुकने वाला नही
                                      मोदी निरंतर चलता पाणी है,                                         
 बहते जाना उसकी एक ही कहानी है..
जब भी तंग करोगे रोकनेकी कोशिष करोगे,
उसको मिट्टी में मिलाने की कोशिष में
तुम मिट्टी में मिल जावोगे लेकीन,
वो मिटने वाला नाही
                                             सपने देखते रहो उसे हरानेके                                                 
                                          तुम हार जावोगे ये निश्चित है                                               
                                                  मोदी है नाम उसका                                                        
 कभी हारने वाला नही #nojoto #vbgpoemsworld #namo