Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinodganeshpure4362
  • 671Stories
  • 1.1KFollowers
  • 9.7KLove
    1.5LacViews

Vinod Ganeshpure

The Social Man| Avid Poet |Writer |Wanderer Blogger| Foodie|enthusiastic Sky is the limit.

  • Popular
  • Latest
  • Video
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

बाबा तुझे देखने के बाद बाकी क्या रह जाता हैं 
मुर्दा भी अगर जो हो  नया जनम मिल जाता हैं

©Vinod Ganeshpure #Nagnath 🙏
#omnamahshivaya 
#vbgpoemsworld
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

White 


" प्राण स्वयं प्रकाशित "

हम दूर हैं अंतर निरंतर बढता जा रहा हैं 
पर स्नेह एक दुसरे के प्रति चढता जा रहा हैं 
अब चिंताये सोच अविश्वास की खोज हीं नहीं 
हर इक पल सम्मान प्रेम वास्तविक विचार बढता जा रहा हैं 

आखे रंग रूप भौतिकता का जहर डुबता जा रहा हैं 
वासनाओ की तृप्ती खारा समंदर सुखता जा रहा हैं 
बह निकली हैं अंतरमन से व्यापक मिठी अनंत इक नदी 
स्वयम का मुझ को नूतन परिचय होता जा रहा हैं 

समर्पण अर्पण त्याग प्रेम अखंडीत हृदय में पलता जा रहा हैं 
परोपकार की भावनाओ का शहद निकलता जा रहा हैं 
हम दोनो चिटी के भाती जैसे हो कर भी 
कोई अस्तित्व न हो ऐसे जीवित हैं 
विरह का शक्खर के इक इक दाने से भी 
मन स्वर्ग सुख प्राप्त करता जा रहा हैं 

प्रेम असाधारन हैं अनंत शक्तियो का यौवन हैं 
कोमल ममता से भरी माँ धरती ये 
अनंत पिता गगन नीला ये त्रिभुवन हैं 
चैतन्य दिव्यता का प्रत्यक्ष स्वयं ईश्वर 
सुरज के रूप में प्रकाशित विराजित हैं

शेष जीवन हैं हम सब में जो जीवन मृत्यू बन कर 
श्रुष्टि में प्रवाहित हैं 
सब कुछ हैं प्रत्यक्ष सत्य प्रकृती के कन कन में 
स्थिर अस्थिर सदियों से 
ये प्राण स्वयं प्रकाशित होने की मंजिल की तरफ बढता जा रहा हैं

©Vinod Ganeshpure #International_Day_Of_Peace
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

जिसको हराना चाहते हो जितनी भी कोशिश कर लो
वो हारने वाला नहीं तुम दिन रात एक ही क्यूँ न करलो
वो पीछे रहने वाला नहीं उसकी मंजिल सिर्फ है देश की सेवा
वो उसका रस्ता बदलने वाला नहीं

जो चाहे लगा दो प्रतिबंध जो चाहे लगा दो झुठे आरोप
कर लो जी भर के अवेहलना जितना चाहे उडाओ मजाक
वो तुम्हारे सामने झुकने वाला नहीं

पानी रुपी संघर्ष उसकी पेहचान है वो विश्वास का प्रखर सूर्य तेज है
बढाते रहो नकारात्मक सोच का अंधेरा वो किंचित भी छुपने वाला नहीं

एक योगी के भाती समर्पित एक जीवन विचार है इस मिट्टी के तपस्वीयो, गुरुजनो का प्राण है
राजनीती को मिला श्रेष्ठ वरदान है वो पर्वत जैसा कर्मठ निश्चियी अटल है
कितनी भी खडी कर दो मुश्किले तुफानो सी तुमसे वो रुकने वाला नहीं

वो निरंतर चलता पानी है हर पल हर घडी बहते जाना
उसकी निशानी हैं ज्यादा उस को जब तंग करोगे
शांती उसकी भंग करोगे उसको मिटाने की कोशिश में
तुम मिट्टी में मिल जाओगे लेकिन वो तुम से मिटने वाला नहीं

सपने देखते रहो उसको हराते रहने के तुम पराजित हो जाओगे ये निश्चित हैं
हैं बडा काम दुनिया में नाम उसका वो यूं ही हार मानने वाला नहीं

- विनोद गणेशपुरे

©Vinod Ganeshpure #happybirthdaypmmodi  हिंदी कविता #NarendraModi ji #Happy_Birthday #BJP4IND

#happybirthdaypmmodi हिंदी कविता #NarendraModi ji #Happy_Birthday #BJP4IND

82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

White शिव जगत के परम तत्व भी
शिव ही तो इक निरंकार हैं

शिव धरे है अहम इस तरह
मौन शिव का अलंकार हैं

क्रोध शिव ने पिया है सभी
यूँ हला हल नमस्कार है

चंद्र को सिर पे रख जो दिया
शिव तिरा रूप अंधकार है

शेष को जब लगा कर गले
विष बना नित्य जयकार है

नंदी को प्रेम ऐसा दिया
भक्त शिव सत्य स्वीकार है
-विनोद गणेशपुरे

©Vinod Ganeshpure #nag_panchmi2024  शायरी हिंदी

#nag_panchmi2024 शायरी हिंदी

82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

तेरी कृपा बिना पाया नही मेंने कुछ भी ,
जानता हूँ इक तू ही मेरी फिक्र कर रहा है

तेरे मर्जी के बीना हिलता भी नही पत्ता,
जानता हूँ साथ है तू तो ये दौर चल रहा है

©Vinod Ganeshpure #FallAutumn #vbgpoemsworld #SupremeGod    
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

vbg

किसी में झाकने का 
शौक नही हमें..

हम तो हर पल 
खुद को 
उमदा बनाने की 
खोज में डूबे हुए है ।

©Vinod Ganeshpure #Exploration #vbgpoemsworld
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

vbg

दिमाग के लीए दरवाजे खूले है कई पर 
हम है के दिल की हर बात सून रहे है  |

©Vinod Ganeshpure #GateLight #vbgpoemsworld
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

vbg

तजुर्बा है बुरे से बुरे वक्त का ,
इक कश ही काफी है 
मुश्किलो का होश उडाने के लीए  ।

©Vinod Ganeshpure #ChainSmoking #vbgpoemsworld #nojotahindi
82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

vbg

हमसे गलतीया हो सकती है
हम मे कमिया भी हो सकती है
पर हमारी सोच कभी भी छोटी नही हो सकती 
क्यूकी जिनको बहूत दूर तक जाना हो ,
वो सिर्फ दूर का और बडा ही सोचते है ।

©Vinod Ganeshpure #NightRoad #vbgpoemsworld #Nojoto #thinkinghigh✨✨

#NightRoad #vbgpoemsworld thinkinghigh✨✨ #Diwali

82327273aa6420c64558448ec30fa274

Vinod Ganeshpure

vbg

उदासी तो कब की मर चूकी ,
जबसे दिल का काम मीला है

©Vinod Ganeshpure #GoldenHour #vbgpoemsworld #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile