Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यथा की गाथा सुनाऊँ किसे कोई सुनता नहीं इसलिए पन्

व्यथा की गाथा
सुनाऊँ किसे कोई सुनता नहीं
इसलिए पन्नों पर उतार दिया
जब समझता ही नहीं कोई 
ख़ुद पर गुस्से में निकाल दिया
क्यों कहते हैं वो खुश रहा कर
बोला मैंने कभी वजह भी दिया कर
दिखाऊँ कैसे मैं किसी को
क्या हाल है अपने अंदर
मेरे उलझनों का टकराता बवंडर
और उनके नसीहतों का खोखला आडंबर
बर्दास्त नहीँ मुझे अब वो या तु रहम कर
और नहीं रहना मुझे यूँ सहम कर
नहीं पीना विवादों का घूँट-घूँट ज़हर
बहुत कर लिया मैंने सब्र
करना है तुझे कुछ सच में अगर
एक बार बस देख ले यहाँ आकर।

©Deepali Singh व्यथा की गाथा
व्यथा की गाथा
सुनाऊँ किसे कोई सुनता नहीं
इसलिए पन्नों पर उतार दिया
जब समझता ही नहीं कोई 
ख़ुद पर गुस्से में निकाल दिया
क्यों कहते हैं वो खुश रहा कर
बोला मैंने कभी वजह भी दिया कर
दिखाऊँ कैसे मैं किसी को
क्या हाल है अपने अंदर
मेरे उलझनों का टकराता बवंडर
और उनके नसीहतों का खोखला आडंबर
बर्दास्त नहीँ मुझे अब वो या तु रहम कर
और नहीं रहना मुझे यूँ सहम कर
नहीं पीना विवादों का घूँट-घूँट ज़हर
बहुत कर लिया मैंने सब्र
करना है तुझे कुछ सच में अगर
एक बार बस देख ले यहाँ आकर।

©Deepali Singh व्यथा की गाथा
deepalisingh8800

Deepali Singh

New Creator
streak icon6