Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बाप उस कूए की तरह होता है जो सब की प्यास बुझाता

एक बाप उस कूए की तरह होता है जो सब की प्यास बुझाता है.. 
 मगर सबको देकर पानी जो, खुद खाली हो जाता है... 

नजरे चुराने लगती है औलाद उनसे
 पर वो ना अपनी जिम्मेदारीयो से नजरे चुराता है, 

बिन मतलब के करता है प्यार जो अंधेरे में सबको रोशनी दिखाता है.. 

करता है सबकी जरुरतो को पुरी, मगर अपने अरमान छुपाता है..  समेट कर दर्द सभी का,वो फिर भी हसकर दिखाता है..

©Prince Jaat
  #FathersDay #nojotostreak#nojotoquotes#fathersday#postoftheday#nojotostreakcreation