अकसर आपके चेहरे की झुर्रियां मै ही आपके पूरे जीवन की दास्तां छुपी होती हैं ये लकीरें चीख चीख के कहती हैं कि आपने कितनी तकलीफें कितना दर्द कितनी मुसीबतें सिर्फ जीने के लिए झेली है।इन झुर्रियों ने इस जिंदगी के कितने खौफनाक इम्तिहान दिए हैं । ना जाने कितनी ठोकरें कितने धोंके देखे होंगे। कौन जाने जिंदगी की कितनी अंधेरी रातों का अकेलापन भी देखा होगा । आपका चेहरा ही आपकी जिंदगी का असली दर्पण होता है। अगर कोई समझ सके,,,,,,🙏🙏 ©Vs Nagerkoti चेहरा,,, जो बहुत कुछ बयां करता है। चाहें आप लाख छुपाएं । कभी ढंग से सोए हो की नही समझा देता है ।