Nojoto: Largest Storytelling Platform

White खामोशी खामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून में ज़े

White खामोशी
खामोशी तेरी मुझे सहन नई
सुकून में ज़ेहन नई
मैं उदास और दिल में भी चैन नई
तेरा खामोश रहना मुझे बेतराश नई
तुझे अहसास नई
तू बस मुझसे दूर है
पर मैं तो तेरे दिल के भी पास नहीं 😔 अफसोस
करूं किस किस बात का
सोचता हूं कब तेरा मेरा साथ था
मुझे याद आता नहीं
तू इतना ना बदलती मैं कभी तुझे जताता नई
शायद तूने मुझे अपना ना माना
मेरी गलती थी जो तुझे ना पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है
आंख तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है
रोता है तेरी यादों में, खो जाता हूं तेरे उन वादों में
जो तूने मुझसे किए थे, वो पल याद आते हैं, जो हम साथ जिए थे।

©Asif Usmani #Sad_Status  very sad love quotes in hindi Suresh Kumar  Manju Kumari  Rahul Moujo  fon pppp karo  Rashmi
White खामोशी
खामोशी तेरी मुझे सहन नई
सुकून में ज़ेहन नई
मैं उदास और दिल में भी चैन नई
तेरा खामोश रहना मुझे बेतराश नई
तुझे अहसास नई
तू बस मुझसे दूर है
पर मैं तो तेरे दिल के भी पास नहीं 😔 अफसोस
करूं किस किस बात का
सोचता हूं कब तेरा मेरा साथ था
मुझे याद आता नहीं
तू इतना ना बदलती मैं कभी तुझे जताता नई
शायद तूने मुझे अपना ना माना
मेरी गलती थी जो तुझे ना पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है
आंख तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है
रोता है तेरी यादों में, खो जाता हूं तेरे उन वादों में
जो तूने मुझसे किए थे, वो पल याद आते हैं, जो हम साथ जिए थे।

©Asif Usmani #Sad_Status  very sad love quotes in hindi Suresh Kumar  Manju Kumari  Rahul Moujo  fon pppp karo  Rashmi
asifusmani7921

Asif Usmani

New Creator