White खामोशी खामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून में ज़ेहन नई मैं उदास और दिल में भी चैन नई तेरा खामोश रहना मुझे बेतराश नई तुझे अहसास नई तू बस मुझसे दूर है पर मैं तो तेरे दिल के भी पास नहीं 😔 अफसोस करूं किस किस बात का सोचता हूं कब तेरा मेरा साथ था मुझे याद आता नहीं तू इतना ना बदलती मैं कभी तुझे जताता नई शायद तूने मुझे अपना ना माना मेरी गलती थी जो तुझे ना पहचाना मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है आंख तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है रोता है तेरी यादों में, खो जाता हूं तेरे उन वादों में जो तूने मुझसे किए थे, वो पल याद आते हैं, जो हम साथ जिए थे। ©Asif Usmani #Sad_Status very sad love quotes in hindi