Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पल जब तुझसे बातें हो जाती है ना, तो मैं सारे द

कुछ पल जब तुझसे बातें हो जाती है ना,
तो मैं सारे दर्द भूलकर मुस्कुरा देता हूँ।
तेरा सामने न होना बहुत खलता है,
तेरी गैर मौजूदगी से दिल बहुत जलता है।
वो शब में नींद की बजाय,
जब रातों की धड़कन कानो में गूँजती है।
वो जब तुझसे मिलने की चाह में,
चादर, तकिये और करवटो में रातें कटती है।
अब कुछ जख्म को भरने का ईलाज करो,
बैठो सिरहाने मेरे और फिर पुरानी बात करो।
#राज़ी

©ASI Rajeev Gupta
  सुन कर खुद को महसूस करो,
तो दूसरे को भी महसूस कराने के लिए शेयर कर देना.... राज़ी
#Dard #love #Razi_ki_diary

सुन कर खुद को महसूस करो, तो दूसरे को भी महसूस कराने के लिए शेयर कर देना.... राज़ी #Dard love #Razi_ki_diary #शायरी

332 Views