Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार लड़का बन के तो देख! लाड़ प्यार से ज्यादा ज

एक बार लड़का बन के तो देख!

लाड़ प्यार से ज्यादा जिम्मेदारियां का पाठ पढ़ाया जाता है।
कितने मुश्किल से कमाते हैं ,पैसे यह बचपन से सिखाया जाता है।

तू लड़का है तू किसी हाल में रो नहीं सकता। 
दिल टूटे या खिलौना तू पलके भिगो नहीं सकता।

तुझे हर घाव  हर जख्म को छुपाना पड़ेगा
कुछ भी हो तुझे दुनिया के सामने मुस्कुराना पड़ेगा

तू अपने आंसुओं का स्वाद चक कर तो देख ,
तू एक बार लड़का बन कर तो देख ..!

राज वैष्णव
@_raj_ke_alfaz_













.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #illuminate