Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajvaishnav2873
  • 68Stories
  • 8Followers
  • 612Love
    2.3KViews

@_Raj_ke_Alfaz_

raj ki bate 🙂✌️

  • Popular
  • Latest
  • Video
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

एक बार लड़का बन के तो देख!

लाड़ प्यार से ज्यादा जिम्मेदारियां का पाठ पढ़ाया जाता है।
कितने मुश्किल से कमाते हैं ,पैसे यह बचपन से सिखाया जाता है।

तू लड़का है तू किसी हाल में रो नहीं सकता। 
दिल टूटे या खिलौना तू पलके भिगो नहीं सकता।

तुझे हर घाव  हर जख्म को छुपाना पड़ेगा
कुछ भी हो तुझे दुनिया के सामने मुस्कुराना पड़ेगा

तू अपने आंसुओं का स्वाद चक कर तो देख ,
तू एक बार लड़का बन कर तो देख ..!

राज वैष्णव
@_raj_ke_alfaz_













.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #illuminate
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

तेरे लिए......🥀

मेरे दिल में प्यार भरा है , तेरे लिए
तेरा साथ ही सब कुछ है मेरे लिए

तू हमेशा खुश रहे यह दुआ है मेरी  तेरे लिए 
तेरा हाथ मेरे हाथों में हो यही तो जन्नत है मेरे लिए

मेरा हर  एक पल है तेरी लिए 
तू बस हर शाम  दे देना मेरे लिए

मेरा साथ होना  खुशी है तेरे लिए 
पर तेरा साथ होना  god gift  है मेरे लिए

मेरी हर खुशी , हर सफलता है तेरे लिए 
तेरे  सारे दुख ,  सारी  परेशानी ,  है मेरे लिए

तेरा साथ मुझको बहुत भाता है 
तेरा एक पल बात करना ही सुकून दे जाता है मुझे

किसी शाम साथ बैठे तो बताएंगे तुमको 
की कितना कुछ लिखा है तेरे लिए ,



राज वैष्णव 
@_raj_ke_alfaz_




.



.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #Youme
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

तेरे लिए......🥀

मेरे दिल में प्यार भरा है , तेरे लिए
तेरा साथ ही सब कुछ है मेरे लिए

तू हमेशा खुश रहे यह दुआ है मेरी  तेरे लिए 
तेरा हाथ मेरे हाथों में हो यही तो जन्नत है मेरे लिए

मेरा हर  एक पल है तेरी लिए 
तू बस हर शाम  दे देना मेरे लिए

मेरा साथ होना  खुशी है तेरे लिए 
पर तेरा साथ होना  god gift  है मेरे लिए

मेरी हर खुशी , हर सफलता है तेरे लिए 
तेरे  सारे दुख ,  सारी  परेशानी ,  है मेरे लिए

तेरा साथ मुझको बहुत भाता है 
तेरा एक पल बात करना ही सुकून दे जाता है मुझे

किसी शाम साथ बैठे तो बताएंगे तुमको ,
 की कितना कुछ लिखा है तेरे लिए ,


राज वैष्णव 
@_raj_ke_alfaz_









.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #Relationship
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

एक time पर लगता है की ,
 सब कुछ हासिल कर लिया मैने ,

लेकिन दूसरे पल मेरा सारा घमंड टूट जाता है 

जब देखता हु अपना हाथ 
तो खाली लखिरे  दिखाई देती है ,

फिर खुद से सवाल करता हु  , की 
क्या सब कुछ पाकर  , खो दिया  है , मैने....?

या कुछ पाया ही नहीं था ,
जिसे मैं अपना कह रहा था वो मात्र मेरा 
भ्रम था .......!


राज वैष्णव 
@_raj_ke_alfaz_








.



.



.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #safar
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

जज्बातों को शब्दों में पिरोना चाहता हु ,
मां , आज मैं तुझसे बहुत कुछ कहना चाहता हूं ,
बस हर पल मैं तेरे साए में रहना चाहता हु 
अपना हर दर्द तुझे कहना चाहता हु 

जब शाम को तक कर घर आऊं , 
तो बस तेरी गोद में पल भर सोना चाहता हू 

इस मतलब की  दुनिया में कोई नहीं मेरा 
सिवाय तेरे मां 
क्या इतना बुरा हु मै , 
मासूमियत से यह
सवाल पूछना 
चाहता हु .....❣️


राज वैष्णव
@_raj_ke_alfaz_

.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  #MothersDay
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

सुकुन खुद में है दूसरो में तो  बस उलझन मिलेगी

राज वैष्णव 
@_raj_ke_alfaz












.

©@_Raj_ke_Alfaz_ #tanha
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

जिंदगी की राह मैं परेसनिया 
तो बहुत है 
पर हमसफर कोई आपसा हो तो 
मंजिल तो मिल ही 
जाती
है

राज वैष्णव 
@_raj_ke_alfaz_








.

©@_Raj_ke_Alfaz_
85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

हर बात तुम्हे बताना अच्छा लगता है
बेबजहा गुस्सा दिखाना  अच्छा लगता है 
ऊपर वाला एक इंसान सिर्फ आपके लिए बनाता है
उस पर हक जताना अच्छा लगता है
कुछ रिश्ते का कुछ नाम नहीं होता 
पर उन्हें निभाना अच्छा लगता है 

और दिल चाहता है 
कोई रूठे हमसे बार बार क्युकी उन्हें मानना अच्छा 
लगता  है 🥀❤️

राज वैष्णव 
@raj_ke_alfaz__




.

©@_Raj_ke_Alfaz_
  हमसफर

हमसफर #शायरी

85046a5b25bb2177f11fe2df8e54f5ba

@_Raj_ke_Alfaz_

zindi tu mujhe bas apni taraha Bana le 🙂

#shayaranaandaz

zindi tu mujhe bas apni taraha Bana le 🙂 #shayaranaandaz #विचार

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile