अल्फ़ाज़ मेरे दिल के, अलफ़ाज़ मेरे दिल के, तुम तक पहुँचते क्यों नहीं ? लगते हो तुम अपने फिर मुझे समझते क्यों नही ? वक़्त -बेवक़्त ,जो घाव दे जाते हो फ़िर कभी पिघलते क्यों नहीं ? हर रोज़ ही, रूठ कर दूर जाते हो ये आदतें अपनी बदलतें क्यों नहीं ? और ,आज "मैं" तुमसे बहूत दूर बैठी हूँ फिर भी, मिलने के लिए तराशते क्यों नही ? अल्फ़ाज़ मेरे दिल के❤️ #dil#alfaj#अल्फ़ाज#sad#love#nojotohindi#nojotonews#poem#mrbadri#mrbnp#बद्रीनाथ संजय श्रीवास्तव Mukesh More Karmendra official ✍️√ Vandana Bisht Jyoti Shaw