Nojoto: Largest Storytelling Platform

Q- काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं ? Ans:- ■काल

Q- काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं ?
Ans:-
■काले जादू निवारण के उपाय
👉बुरी शक्ति से बचने के लिए नीचे कुछ सरल उपाय दिए गए हैं जिनको करने से आप खुद को व अपने परिवार को इस बुरी शक्ति के प्रभाव से बचा सकते हैं|
■पीली सरसो और गाय का गोबर
👉पीली सरसों, गुग्गुल, कपूर और गाय के घी से धूप को तैयार कर लें| आपको एक गाय के गोबर से बना उपला लेना होगा और इसे जलाना होगा| साथ ही तैयार धूप को इसमें डालना होगा| इसके बाद घर के हर कोने में इसकी धूप को फैला लें| आपको इसका प्रयोग 21 दिन तक लगातार करना होगा| तभी घर से सारी नकारात्मक शक्तियां धीरे-धीरे दूर हो जाएगी|
■घर का मंदिर, और चांदी की कटोरी का उपयोग 

👉माना जाता है कि रात का भोजन करने के बाद घर में जो मंदिर है वहां पर एक चांदी की कटोरी को रख लें| इस कटोरी में आपको लौंग और कपूर को डालकर जलाना होगा| इस प्रयोग को करने से हर तरह के संकटों से आपको मुक्ति मिल जाएगी| ऐसा करने से घर में किसी भी प्रकार कि नकारात्मक शक्ति का होना प्रवेश बाधित हो जाता है|
■साबुत उड़द, कोयले और काले काले कपड़े का उपयोग
👉जिस भी व्यक्ति पर प्रेतबाधा हो उसके लिए ये उपाय करना चाहिए| एक किलो साबुत उड़द लें और इसे सवा किलो कोयले में मिला लें| इसके बाद इसे सवा मीटर की काले कपड़े में बांधकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार उसारें और फिर इस पोटली को नदी में बहा दें| 

■धतूरे के पौधे का उपयोग
👉सबसे आखिर में एक धतूरे के पौधे को आप जड़ से ही उखाड़ ले और इसे उलटा करके जमीन में गाढ़ दें| इस उपाय को करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और किसी भी तरह की प्रेत बाधा से बचाव होता रहेगा|

©VIKAS KUMAR
  #काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं 
#blackmagic
ram8328942788348

VIIKAS KUMAR

Bronze Star
New Creator
streak icon10

#काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं #blackmagic #न्यूज़

112 Views