Find the Best काले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनसब का वैभव काले की, कालेश्वर मंदिर कहां है, काले हैं तो क्या हुआ हम दिलवाले, काले हैं तो क्या हुआ हम, कहीं वो काले की,
धाकड़ है हरियाणा
यंग शायर
काले लिबास में गज़ब ढाती है मोहतरमा खुद की नजर ना लग जाए नकाब ना उठाती है मोहतरमा आंखे बयान करती है हाले दिल उनका इजहारे इश्क़ छुपाती है मोहतरमा अरमान कायल है उनकी झील सी आंखों का वरना कहां कुछ बताती है मोहतरमा ज़ुबान ख़ामोश रहती है उनकी निगाहों से दिल चीर जाती है मोहतरमा और सुना है दिवानी है वो भी एक मुद्दत से हमारी पर मजाल है जो एक नज़र मिलाती है मोहतरमा कलम देखो मेरी लिख रही है फिर भी उसके बारे में जो सरे बाज़ार हम पर इल्जाम लगाती है मोहतरमा काले लिबास में गज़ब ढाती है मोहतरमा 🖤👈🅰️रमान शायर हूं साहब बुरा क्या ही मान्ना ©arman #काले #मोहतरमा #Nojoto #nojoto2023 #SAD #म्यूजिकलवर #लव #Love
#काले #मोहतरमा #nojoto2023 #SAD #म्यूजिकलवर #लव Love
read moreVIIKAS KUMAR
Q- काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं ? Ans:- ■काले जादू निवारण के उपाय 👉बुरी शक्ति से बचने के लिए नीचे कुछ सरल उपाय दिए गए हैं जिनको करने से आप खुद को व अपने परिवार को इस बुरी शक्ति के प्रभाव से बचा सकते हैं| ■पीली सरसो और गाय का गोबर 👉पीली सरसों, गुग्गुल, कपूर और गाय के घी से धूप को तैयार कर लें| आपको एक गाय के गोबर से बना उपला लेना होगा और इसे जलाना होगा| साथ ही तैयार धूप को इसमें डालना होगा| इसके बाद घर के हर कोने में इसकी धूप को फैला लें| आपको इसका प्रयोग 21 दिन तक लगातार करना होगा| तभी घर से सारी नकारात्मक शक्तियां धीरे-धीरे दूर हो जाएगी| ■घर का मंदिर, और चांदी की कटोरी का उपयोग 👉माना जाता है कि रात का भोजन करने के बाद घर में जो मंदिर है वहां पर एक चांदी की कटोरी को रख लें| इस कटोरी में आपको लौंग और कपूर को डालकर जलाना होगा| इस प्रयोग को करने से हर तरह के संकटों से आपको मुक्ति मिल जाएगी| ऐसा करने से घर में किसी भी प्रकार कि नकारात्मक शक्ति का होना प्रवेश बाधित हो जाता है| ■साबुत उड़द, कोयले और काले काले कपड़े का उपयोग 👉जिस भी व्यक्ति पर प्रेतबाधा हो उसके लिए ये उपाय करना चाहिए| एक किलो साबुत उड़द लें और इसे सवा किलो कोयले में मिला लें| इसके बाद इसे सवा मीटर की काले कपड़े में बांधकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार उसारें और फिर इस पोटली को नदी में बहा दें| ■धतूरे के पौधे का उपयोग 👉सबसे आखिर में एक धतूरे के पौधे को आप जड़ से ही उखाड़ ले और इसे उलटा करके जमीन में गाढ़ दें| इस उपाय को करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और किसी भी तरह की प्रेत बाधा से बचाव होता रहेगा| ©VIKAS KUMAR #काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं #blackmagic
#काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं #blackmagic
read moredr.rohit sarswati
शीर्षक काले काले बादल दुल्हा बनकर बादल आये बैण्ड बाजा साथ है लाये ! झुमने लगे सारे पक्षी जब बादल ने ढोल बजाये । चिल्लाने लगे मेंढक टर टर जल्दी से चलो अपने घर , कहीं बादल राजा कि शादी मेंं हमको सर्दी न लग जाये ! दुल्हा बनकर बादल आये , दुल्हा बनकर बादल आये । ©rohit sarswati #काले काले बादल
#काले काले बादल
read moreShahab
वाह रे ज़माना , क्या गजब तेरी कहानी है काला रंग बालों में हो तो जवानी है काली आंखों जैसी कोई सुरमेदानी है काला तिल खूबसूरती की निशानी है फिर क्यों काले लोगों से इतनी परेशानी है.... ©Shahab #काले
pk Love Sayr
anandi
आज मैने फिर से चश्मा लगा लिया ........ जब कोई सही को सही मान रहा था। आज मैने फिर से मौन धार लिया ..... जब में सही बोली तो लोगो ने मुझे ही गलत बता दिया। आज से मेने अपने पन का मौह छोड़ दिया.... अपना है , ही कौन। आज मेने फिर से सोना छोड़ दिया.... ये सोच कि, मौत आने पर सोना ही है । ©anandi #काले चश्मे और काले मन के लोग
#काले चश्मे और काले मन के लोग
read moreDr Manju Juneja
छट जाते हैं आसमाँ में काले बादल चाहे कितने भी गहराए हो छट जाती है काली रात अंधेरी चाहे जीवन ने कितने भी दुःखो के बादल आए हो ©Dr Manju Juneja #छट #काले #बादल #चाहे #गहराए #रात #अंधेरी #छाए #nojotohindi #emptystreets
#छट #काले #बादल #चाहे #गहराए #रात #अंधेरी #छाए #nojotohindi #emptystreets
read moreVIKAS" VKB #DEARJINDAGI
काले बादलों के साथ मौसम लौट आया है बहुत समय के बाद एक बदलाव आया है सूरज मानो पूर्व से नहीं पश्चिम से निकल आया है कुछ वक्त के लिए ही सही पर ये यकीन तो आया है जैसे काले बादलों के साथ मौसम लौट आया है बरसने दो इन बादलों को मरहम बन कर उन पत्तों पर जो सदियों से तरसे थे चटक की तरह खिलने को, निश्छल साफ-सुथरी बारिश में भीगने को हवा में मानो वो बचपन लौट आया हो सुबह कोयल की मधुर कुऊ कुऊ की आवाज, चमकीली धूप लिए साथ आंगन में लौट आया है लिखने को छोटा पड़ गया है पन्ना ये मानो दिल भी यादों के बगीचों की तरह खिल आया है फिर एक बार काले बादलों के साथ मौसम लौट आया है ✍✍SUSHIL KUMAR…. #काले बादलों के साथ मौशम लौट आया है,,,✍✍✍ शिमला वाले शर्मा जी ऊषा माथुर Mr. urvil Shiv Rathore Sandeep Rajpoot 🗡️🗡️
#काले बादलों के साथ मौशम लौट आया है,,,✍✍✍ शिमला वाले शर्मा जी ऊषा माथुर Mr. urvil Shiv Rathore Sandeep Rajpoot 🗡️🗡️
read more