Family एक अनकहा सा रिश्ता है, कुछ अनजाने होकर भी, अपनो से । कहने सुनने से परे, निभाते उलझे सुलझे धागे है । न जाने वो कौन है बस कुछ अल्हड़ से मतवाले है । पास न होकर साथ निभाते सब अपने मे ही निराले है । दिल से माना,सबको अपना यहाँ,अपना हर कोई लागे है । इस छोटी सी अपनी दुनिया मे, देखो कितने, खुशियों के तारे है। कोई तन्हा होकर आता है तो सब कितना लाड़ दिखाते है । अपनापन कहते है किसको ये बिन कुछ कहे, जताते है ।। एक अनकहा से रिश्ता देखो यहाँ हम सब रोज़ निभाते है । ❤️ ❤️दिल से मेरे नए नोजोटो परिवार के लिए 🤗🙏❤️ #Family #NojotoFamily #Nojoto #nojotohindi #Happy3rdAnniversary #nojoto2020 Anshula Thakur