Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ मेरे प्रत्येक बुंद से

मैं जल हूँ
तुम्हारा कल हूँ

मेरे प्रत्येक बुंद से तुम्हारा आस
मेरे कण कण में तुम्हारा श्वास
मै देव नहीं लेकिन कण कण में व्याप्त हूँ
मैं जल हूँ
तुम्हारा कल हूँ

मेरे होने से
तुम्हारा कल था
आज है
कल होगा
मैं तुम्हारा अस्तित्व हूँ
मैं जल हूँ
तुम्हारा कल हूँ

मैं शुद्ध
मुझे अशुद्ध तुमने किया
मैं अमर
मुझे मर(खत्म होने के कगार पर) तुमने किया
मैं कण कण में जन जन के लिए
मुझे कुछ जन के लिए बोतलों में व्याप्त तुमने किया
मैं प्रत्येक जीव का श्वास हूँ
मैं जल हूँ
तुम्हारा कल हूँ

मैं जल हूँ
तुम्हारा कल हूँ
तुम्हारे कल के लिए
तुमसे कह रहा हूँ
मुझे बर्बाद करोगे
खुद को नष्ट करोगे
एक के जगह हजार बुंद प्रयोग करोगे
कल एक बुंद को तरसोगे
मेरी संरक्षण करोगे
खुद को जीवनदान दोगे
मैं तुम्हारे कल के लिए
तुमसे ये सब कह रहा हूँ
मैं तुम्हारा कल हूँ
मैं जल हूँ
मैं तुम्हारा कल हूँ

©कलम की दुनिया
  #जल