Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक नेक खुशखल्क बशर जो गर्विदा हुआ है मूझपर, वो करक

इक नेक खुशखल्क बशर जो गर्विदा हुआ है मूझपर,
वो करके सलाम शहरे हरम में मिला है मुझको//१

मैं मशगूल थी मेरे खालिक की इबादत में,वो
खुद नहीं रब के फजले करम में मिला है मुझको//२

वो मेहरबान फिदा तो है खुसूसन मुझी पर
मगर इजहारे़ शरम में मिला है मुझको//३

एक रोज कहना ही था मुझे आमीन,वो नमाजे
तहज्जुद की दुआए रहम में मिला है मुझको//४

"शमा"शहरे हरम गवाह है उस नेक खुशखल्क बशर का,
के वो मेरे मुनव्वर धरम में मिला है मुझको//५

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Wochaand इक नेक खुशखल्क बशर जो गर्विदा हुआ है मूझपर,वो करके सलाम शहरे हरम में मिला है मुझको//१

मैं मशगूल थी मेरे खालिक की इबादत में,वो खुद नहीं रब के फजले करम में मिला है मुझको//२

वो मेहरबान फिदा तो है खुसूसन मुझी पर,मगर इजहारे़ शरम में मिला है मुझको//३

एक रोज कहना ही था मुझे आमीन,के वो नमाजे तहज्जुद की दुआए रहम में मिला है मुझको//४ 
शमा वो शहरे हरम गवाह है, उस नेक खुशख्लक बशर का,के वो मेरे ही मुनव्वर धरम में मिला है मुझको//५

#Wochaand इक नेक खुशखल्क बशर जो गर्विदा हुआ है मूझपर,वो करके सलाम शहरे हरम में मिला है मुझको//१ मैं मशगूल थी मेरे खालिक की इबादत में,वो खुद नहीं रब के फजले करम में मिला है मुझको//२ वो मेहरबान फिदा तो है खुसूसन मुझी पर,मगर इजहारे़ शरम में मिला है मुझको//३ एक रोज कहना ही था मुझे आमीन,के वो नमाजे तहज्जुद की दुआए रहम में मिला है मुझको//४ शमा वो शहरे हरम गवाह है, उस नेक खुशख्लक बशर का,के वो मेरे ही मुनव्वर धरम में मिला है मुझको//५ #writersofindia #nojotohindi #poetsofindia #NojotoFilm #poetrycorner #nojotocreator #shamawritesBebaak

630 Views