Nojoto: Largest Storytelling Platform

डॉक्टर्स मृत्यु अटल है तो क्या हम सब हारें जीवन दर

डॉक्टर्स मृत्यु अटल है तो क्या हम सब हारें जीवन दर्शन ?
भीति विदारक मंतव्यों से रचते जाएँ साधन ?
समय लिखेगा आमुख जब इस विपदा की लेखा का-
डर लगता है कहीं ऋचासुत बनें नहीं कटु प्रहसन ?
ऐसे में पर - दुख से कातर प्रथम पंक्ति जो आये-
धन्य चिकित्सक वर्ग महामारी के बनते रोधक ।
भुञ्जीथा त्यक्तेन सूक्ति के तुम्ही अटल उद्बोधक ।

©anand गीतांश

#DearDoctors
डॉक्टर्स मृत्यु अटल है तो क्या हम सब हारें जीवन दर्शन ?
भीति विदारक मंतव्यों से रचते जाएँ साधन ?
समय लिखेगा आमुख जब इस विपदा की लेखा का-
डर लगता है कहीं ऋचासुत बनें नहीं कटु प्रहसन ?
ऐसे में पर - दुख से कातर प्रथम पंक्ति जो आये-
धन्य चिकित्सक वर्ग महामारी के बनते रोधक ।
भुञ्जीथा त्यक्तेन सूक्ति के तुम्ही अटल उद्बोधक ।

©anand गीतांश

#DearDoctors
nojotouser9516832672

anand

New Creator