Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता मेरी पहचान बच्चों के खातिर वह हर तुफानों से

पिता मेरी पहचान 

बच्चों के खातिर वह हर तुफानों से लड़ जाते है,
प्यार करता है; पिता भी पर कभी जताते नहीं है।।
क्योंकि उनके प्यार से बच्चे बिगड़ जाते है,
सख्त स्वभाव रखते हैं..!! 
पर भीतर से वह नरम हैं..!!
पैसों की गिनती से लेकर जीवन के हर मोड़ 
का हिसाब समझाते है,
शायर की पहचान उसके कलम से है,
पर जिंदगी में सभी कामयाब लोगो के पिछे;
एक पिता के संघर्ष की पहचान है।।
जो खुशी हो या दुःख जताते नहीं,
चोट अगर लग जाए कहीं तो बताते नहीं,
पिता से ज्यादा कोई परिवार पालने की
 सोचता नहीं ।।

©I_surbhiladha
  #pita #father #dad #Daddy #Papa #loveoffather #isurbhiladha #nojato #Hindi #Poetry