Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best isurbhiladha Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best isurbhiladha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsap isu training 10, isu login, rbh 390, ningen isu,

  • 2 Followers
  • 477 Stories

I_surbhiladha

White मृत्यु से क्या डरना है??
जीवन तो दो दिन का मेहमान है।।
न जन्म लेना और न ही मृत्यु ,
की जगह तय करना तुम्हारे हाथ में है।।
तुम्हारे क्रम से मिलेगी तुम्हें पहचान है,
रिश्ते-नाते और मोह-माया सभी 
जंजाल है..।।
सची प्रीति अपनी इच्छा से जिसदिन
" प्रभु " से हो ,
उसदिन खुल जाते "मोक्ष के द्वार " है

©I_surbhiladha #good_night  #शुभरात्रि #जिंदगी #सच्चाई #सुरभी_लड्डा #motivatation #advice #Inspiration #isurbhiladha #Reality

I_surbhiladha

I_surbhiladha

जिंदगी के छोटे-छोटे फैसला खुद लेना सिखो,
Follow or unfollow की दुनिया से बाहर निकलकर 
कुछ अपने लिए नई शुरुआत तो करो✍️
पहले कठिनाइयों को गले लगाओ ,
दुनिया और ज़िन्दगी दोनों तुम्हारे आगे हाथ
 बढ़ाने को तरस जाएंगी

©I_surbhiladha #Motivational #Inspiration #isurbhiladha #Life #writer #hindi

I_surbhiladha

नव दुर्गा के 9 अवतारों का आगमन
 हुआ है !
क‌ई न‌ए अस्त्र और शस्त्रों के साथ हुआ है ।।
सब के मन को तृप्त करने वाला 
पर्व आज शुरू हुआ ।।
भटके हुए राही को "राह" दिखाने
 के लिए;
आ रही है , 
पापियों को पाप का हिसाब देने वो 
आ रही है।।

©I_surbhiladha #isurbhiladha #Durgapuja #navratri #life #Nojoto #Hindi

I_surbhiladha

आज मेरे किचन के खाने में बने जा 
रहा है रोल
ओ मेरे यार अपना मुंह तो खोल
बोल तो कर दूं पार्सल जरा अपने घर का 
दरवाजा तो खोल 😋😋

©I_surbhiladha #FoodStory #foodiewriter #isurbhiladha #recipe_suru_writer #nojato #Hindi #foodshayari #Shayari

I_surbhiladha

White Never free for someone that 
one day that 
 person hearts you always and always.

©I_surbhiladha #good_night #hurt #sad #Life #relation #isurbhiladha

I_surbhiladha

#Time life #Waqt #isurbhiladha Niaz (Harf) kabir pankaj

read more
#समय 

समय-समय की बात है ...
पहले आम सी जिंदगी जीना पसंद करते थे,
अब दिखावटी में इतने अंधे होते जा रहे है,
न अपनों की और न ही अपने आप की खबर रखते है ।।
.....
समय-समय की बात है...
पहले एक-दूसरे के साथ बैठकर समय गुजारते थे,
अब सभी मोबाईल की दुनिया में व्यस्त रहते है,
बोल-चाल भूतकाल में आमने-सामने हुआ करती थी ,
परंतु वर्तमान में तो सभी फ़ोन में लगे रहते है ।।
...
समय-समय की बात है,
पहले बात-बात पर Divorce की बाते नहीं हुआ करती थी,
परंतु वर्तमान में कुछ भी अन-बन होते ही,
Divorce कर लेते है; और-तो-और निचा दिखाने की
 कोई कमी नहीं छोड़ते है ।।
...
पहले के समय भले ही लोग कम पढ़े-लिखे होते थे,
परंतु वर्तमान के समय से बेहतर रिश्ते निभाते थे।।

..

©I_surbhiladha #Time #life #waqt #isurbhiladha Niaz (Harf) kabir pankaj

I_surbhiladha

White मजबूरियों ने जिम्मेदार 
बना दिया;
हमें वक्त से पहले..!!
..
असली चेहरे नज़र आ ही 
 जाया;
करते है समय आने से पहले..!!
..
तन्हाई और ख़ाली जैब जितना
 सिखा सकती है;
जिंदगी जीना 
शायद उसे बेहतर कोई गुरु नहीं,
सिखा सकता है।।

©I_surbhiladha #life #shayari #isurbhiladha #Google #Zindagi #reality #bittertruth

I_surbhiladha

आज के लोग सिर्फ तस्वीरों में कैद ही नजर आएंगे ,
बस दिखावा में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहेंगे।।
...
एक जमाना था??
जब बच्चे अपना बचपन जी लिया करते थे ओर 
माता-पिता अपनी जवानी और बुढ़ापा दोनों ही 
जी लेते थे।।
तस्वीरो में जिंदगी गुज़ारना अब सीखे है,
शायद अंग्रेजी में उसे " इमेज़" कहते है ।।
पहले तो तस्वीरे भी "स्टूडियो" में जाकर
 खिंचवाते थे।।
अकेले की नहीं पूरे परिवार की तस्वीरें और 
 यादें कैद होती थी,
आज हर घर फ़ोन,
 हर हाथ में फ़ोन हो गए है,
हर मिनट एक तस्वीर खिंचते और लगाते है।।
..
अपने जिंदगी के खुबसूरत पल याद रखने के लिए,
आज भी कहीं पर दादा-दादी ने??
 उन तस्वीरों कहीं किसी बंद बक्से
 में संभाल रखी होगी।।
आज का दौर है ; बच्चों और बड़ों का,
बस फ़ोन तक जिंदगी गुजारने का शौक रखते है।।
 तस्वीरो से निकल कर गुज़ारो जिंदगी,
यादों को आंखों में कैद कर लो।।
तस्वीरो तक सिमित न रखो जिंदगी 👍👍

©I_surbhiladha #tasveer #Zindagi #life #camera #image #isurbhiladha

I_surbhiladha

White 
अपने हुनर को छुपाने की भुल न करना,
अपने हौसलों में कभी कोई कमी न आने देना।।
तुम जीत लोगे एक दिन हर जंग सारी,
बस अपने-आपको आजमाने की कोई कमी
 न रखना।।

सुरभि लड्डा

©I_surbhiladha #engineers_day #isurbhiladha #shayari #Google #Life #nojato #Zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile