Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऑंगन में परिंदों की आवाज़ सुनी मैंने, सावन के गीतो

ऑंगन में परिंदों की आवाज़ सुनी मैंने,
सावन के गीतों की मिठास सुनी मैंने।
अम्बर ढक रहा है, काली घटाओं से,
खुशबू प्रेम की आ रही है हवाओं से।
श्रृष्टि के इस रूप का स्वागत करें हम,
परमानन्द को क्यूॅं ना साॅंसों में भरें हम।
हरी हो जाऐंगी, जितनी भी सूखी डाली हैं,
कि सब मुस्कुराओ, बूॅंदें आने वाली हैं।।

©YOGIII
  #saavan #saawan #shrishti #baarish #Boondein