Nojoto: Largest Storytelling Platform
yogeshkumarsharm9441
  • 149Stories
  • 79Followers
  • 2.0KLove
    19.8KViews

YOGIII

अजनबी शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

मैं शून्य हो गया, पल भर के लिए,
सब कुछ खो गया, पल भर के लिए।
पता चला कि कुछ भी अपना नहीं है,
जाना पड़ेगा अब, अपने घर के लिए।।

©YOGIII
  #shoonya #शून्य
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

यूॅं तो सूरज उस तक भी आता है पर,
उसका शौक है बिजली से खेलना
उजालों के लिए।

©YOGIII
  #Ujaale
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

उम्मीद हमारी बनकर तुम,
ना हाथ हमारा तज देना।
संसार से प्रीत छुड़ा करके,
रस नाम जिह्वा में भर देना।
माॅंगू तुमसे कुछ भी राधे,
इतना मेरा सामर्थ्य कहाॅं।
जब श्वास अंत की आऐं तो,
निज हाथ हृदय पर धर देना।।

©YOGIII
  #राधे #Radhe
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

जो ग़ुरूर को दूर करदे, वही गुरु है,
तुम्हें नालायक से नूर करदे, वही गुरु है।
मिटाकर भय और भ्रम की बीमारियों को,
जो जीने का सहूर भर दे, वही गुरु है।।

©YOGIII
  #Gurupurnima
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

काश कि दर्द भी दिख पाता,
शायद तेरे जज़्बात जागते मेरे लिए।
मेरे माथे को तू सहलाती और कहती,
तू टूट मत, मैं खड़ी हूॅं तेरे लिए।।

©YOGIII
  #dard #jazbaat
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

बंजर को हरा करने का जो तरीक़ा है।
मैंने तेरी मासूम मुस्कुराहट से सीखा है।।

©YOGIII
  #muskurahat #muskan
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

जो था, मैं वो नहीं हूॅं अभी,
जो हूॅं, वो ना रहूॅंगा कभी।
सच्चाई ये बड़ी गहरी है,
फ़ुरसत में कहूॅंगा कभी।।

©YOGIII
  #time
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

ख़ुद को तू खॅंगाल ज़रा,
यूॅं झूठी फ़रमाइश ना कर।
सूरज जैसी तपिश नहीं,
तो अंबर की ख़्वाहिश ना कर।।

©YOGIII
  #Ambitions
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

मैं तेरे साथ नहीं पर तुझसे अलग भी नहीं,
क़यामत होगी, छोडूॅंगा तुझे तब भी नहीं।
ऐ मेरी रूह तुझे रूह तक चाहता हूॅं मैं,
देख मुझे दुनिया से कोई मतलब भी नहीं।।

©YOGIII
  #Rooh #love
c649e1440de41fdef58301a8bf7eb108

YOGIII

ऐ मंज़िल तुझे पाकर भी क्या पाया मैंने।
रिश्ता तो वो था जो रस्तों से निभाया मैंने।।

©YOGIII
  #manzil
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile