Nojoto: Largest Storytelling Platform

में गिरा मर मर कर जीने की कोशिश में मरा मुकद्दर

में गिरा
मर मर कर 
जीने की कोशिश में मरा 
मुकद्दर को काबू 
करने की कोशिश में जुटा 
ये किसने कहा ,
ये किसने है किया ? 
कोशिश तो बहुत की
पर हुआ क्या बता ? 
किस्मत पे किसी का
ज़ोर है चला ?
मंज़िल तो दूर है
कोशिश की है ज़रा
फासला ये बहुत था
जो तैय किया है ज़रा! 
गिर गिरकर उठने की
कोशिश की है ज़रा !

©Hitesh Girdhar #गिर गिरकर #उठने की #कोशिश की है ज़रा #fall #NojotoWritingPrompt

#गिर गिरकर #उठने की #कोशिश की है ज़रा #fall #NojotoWritingPrompt

718 Views