Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उठने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उठने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उठने के बाद, उठने का, अमृतवेला उठने के फायदे, उठने पर चक्कर आना,

  • 21 Followers
  • 118 Stories

Sarfaraj idrishi

#Success हमे #फ्नाह होता और #गिरता #देखना चाहते है #सरफाराज #Sarfaraj_idrishi #हमारा ही #सहारा लेकर #उठने वाले #लोग 🤣🤣The Advisor Neeraj Upadhyay 9548637485 pinky masrani Rina Giri Ashis Das #Life

read more
हमे फ्नाह होता और गिरता देखना चाहते है 
हमारा ही सहारा लेकर उठने वाले लोग
☺️

©Sarfaraj idrishi #Success 

हमे #फ्नाह होता और #गिरता #देखना चाहते है  #सरफाराज  #Sarfaraj_idrishi 
#हमारा ही #सहारा लेकर #उठने वाले #लोग
🤣🤣The Advisor Neeraj Upadhyay 9548637485 pinky masrani Rina Giri Ashis Das

Ajab Singh

#उठने की कोशिश करते रहेंगे। #जब तक सफल हो जाते हैं #प्रेरक

read more

Hitesh Girdhar

#गिर गिरकर #उठने की #कोशिश की है ज़रा #fall WritingPrompt #NojotoWritingPrompt

read more

Gumnam Shayar Mahboob

मेरी बातों पर उसको यकीं आने लगा 
उठने लगा जब उसका यकीं औरों से #बात #यकीन #उठने #औरों 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Chaurasiya4386

#लाइफ में गिरना #बहुत जरूरी है# क्योंकि गिरने #के बाद# ऊपर #उठने के अलावा #दूसरा कोई ऑप्शन #नही #बचता#newplace

read more
लाइफ में गिरना बहुत जरूरी है क्योंकि गिरने के बाद ऊपर उठने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नही बचता ।


××{{{®•©}}}×× #लाइफ में गिरना #बहुत जरूरी है# क्योंकि गिरने #के बाद# ऊपर #उठने के अलावा #दूसरा कोई ऑप्शन #नही #बचता ।
#newplace

Kavi Radheshyam Jangid

#alone

read more
बुढ़ापे में तू अकेला बैठा है पेड़ की छाव में !                     क्या काटा चुभ गया तेरे किसी पाँव में !!                            उदास होने से कोई काम नही चल पाएगा !                                तू जाते जाते हम सबको रुलाएगा !!                                        बस्ता भी तेरे उठने का इन्तजार कर रहा है !                                ना जाने तू कौनसी मुसीबत से डर रहा है !!                             तेरे पास घास की पत्तिया भी मुरझाई है !                            जल्दी उठ अब शाम होने को आई है !!                                 इस दुनिया से तू हारता हुआ दिखाई दे रहा है !                         इस घड़ी में तुझको कोई उठने की नहीं कह रहा है !!                  थोड़ा तुम अपने दिमाग को मजबूत बनाओ!                 अपना मार्ग ढूंढ के वापस घर की ओर जाओ !! #alone

Aditya rastogi

#teawithwify

read more
सुबह उठने से पहले मेरी एक ही तमन्ना ,
मेंरे उठने से पहले तेरा मेरे लिए चाय लेकर आना #teawithwify

RJ kavi lakshYA

read more
आज 9 बजे भी बडी मुश्किल से उठने वाला 
कभी सुबह 6 बजे उठने की कोशिश करता था 
कोई तो था ........
जिसे मैं इकतरफा ही सही लेकिन बहुत प्यार करता था 
# kavi lakshYA

Chandrika Lodhi

read more
जश्न  मना रहे थे जश्न हम सब आजादी का 
आत्मा मेरी कहकर यह चीत्कार उठी 
आजाद कहा हूँ मैं? मैं विद्रोह करने को तैयार बैठी 
न खाने की आजादी न पहनने की 
न उठने की आजादी न बैठने  
तालीमो की खान हूँ मैं आज भी गुलाम हूँ 
अपना अनकहा गुस्सा दिखा रही थी मैं 
पास में बैठी एक अम्मा मेरी बातो से मुस्कुरा रही थी 
मैंने वेबाकी से कहा हुआ क्या जो इतरा रही हो 
आप अजीब सी हंसी क्यो हंसे जा रहे हो 
थोड़ा सौम्य और सहजता से वो बोली 
तू अभी नदान है इसलिए इन बातो को गुलामी बोली 
मेट्रिक पास मैं उस उम्र की हूँ    मैं आज आजाद हूँ इसलिए गुलामी नही भूली 
वो बुरका मेरी अम्मी की पहचान थी वो घूघट मेरे ससुर की शान थी 
 वो जड़ो में सब्जी खुद ही  सुबह लाते थे   
परेशान न हूँ मैं इसलिए खुद बच्चो को स्कूल छोड़ आते थे  
उनकी दासी होना सौभाग्य समझती हूँ  
मैं आज भी इस आजादी में उनकी  प्रेम कैद को तरसती हूँ  
अब्बा मेरे  मुझे उठने बैठने के साथ तरीका भावनाओ का सीखाते थे 
 मैं सुंदर लगी इसलिए माँ से गोटे वाली चुनर मगवाते थे 
उनकी लाड़ली बनकर मैं सबकी जान थी 
अगर बात मनना है गुलामी तो उस गुलामी के हम भी गुलाम थे 
माथे पर माँग टीका सजाकर जब सास मेरी दुआओ देकर मुस्कुराती थी 
उनकी दी वो साड़ी मेरी मान कहलाती थी 
वो राखी पर आये न आये पर ज्नमदिन पर तोहफा जूरूर लाते थे 
भाई मुझे गुलाम बनाकर ही इतराते थे 
 वो सुनाने हर किस्सा मुझे दफ्तर का जब जल्दी घर आते थे 
 यही सोचकर मेरे कदम चाय बनाने किचन तक अपने आप चले जाते थे  
उनके सपनो को इंसान बनाने मैं सपनो को क्या खुद को भी छोड़कर मुस्कुराती हूँ 
उनकी बच्चो की माँ बनकर मैंअफसर होने से ज्यादा धौक जमाती हूँ 
   आज भी अपने पौधो की साख पर मुस्कुराती हूँ 
मैं गुलाम बनकल आज अपनी भावनाओं की ठगी सी रह जाती हूँ 
तामीजो और संस्कारो से गुलाम होना बड़प्पन है 
 आजाद होना है खुदगर्जी से आजाद हो जाओ 
तुम ज्येठ के टिसु बन जाओ 
विद्रोह करना है तो अन्याय का करो भवनाओ का नही  
मचलते समाज की नींव वना सकती हो तुम इस गुलामी में जीकर  बिना विद्रोह के क्रांति ला सकती हो 
 जो आजाद होकर दिन भर तुम्हारे प्रेम  की आह भरते है  
क्या वो चेहरे तुमको आजाद दीखते है  
 

 #NojotoQuote

ittu Sa

follow me @j_$tyle इत्तु सा पैग़ाम क़िस्मत के नाम। क़िस्मत बार बार बदलती हैं, अब तो ये उठने से पहले ही फ़िर गिरा देती हैं। पर मैं भी पूरा जिद्दी हूँ ,उठने की कोशिश करता रहुँगा ...तब तो जब तक क़िस्मत को हरा ना दूँ। ~aj_style nojoto #Poetry #Poet #poem #Quote #Quotes #writer #nojotohindi #Hindi #Motivation #motivate #author

read more
इत्तु सा_-` क़िस्मत बार बार बदलती हैं, अब तो ये उठने से पहले ही फ़िर गिरा देती हैं। पर मैं भी पूरा जिद्दी हूँ ,उठने की कोशिश करता रहुँगा ...तब तो जब तक क़िस्मत को हरा ना दूँ।
@j_$tyle follow me @j_$tyle

इत्तु सा पैग़ाम क़िस्मत के नाम।

क़िस्मत बार बार बदलती हैं, अब तो ये उठने से पहले ही फ़िर गिरा देती हैं। पर मैं भी पूरा जिद्दी हूँ ,उठने की कोशिश करता रहुँगा ...तब तो जब तक क़िस्मत को हरा ना दूँ।
~aj_style

#nojoto #poetry #poet #poem #quote #quotes #writer #nojotohindi #hindi #motivation #motivate #author
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile