Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक हया होती है जो फूलों में भी होती है नहीं खिलता

एक हया होती है
जो फूलों में भी होती है
नहीं खिलता फूल एक साथ
एक-एक पत्ती ही खिलती है

एक चमक होती है
जो सूरज में भी होती है
नहीं उगता सूरज एक साथ
एक-एक किरण ही निकलती है

एक प्रेम होता है
जो पूरी सृष्टि में होता है
नहीं मुखरित होता हर जगह
धीरे-धीरे ही प्रस्फुटित होता है
किसी एक ही जगह.....!!

©Anjali Nigam
  #एहसास_दिल_के ...