Nojoto: Largest Storytelling Platform

*अखबार नहीं है* ये मत कहो की तुमको हमसे प्यार नही

*अखबार नहीं है*

ये मत कहो की तुमको हमसे प्यार नही है 
है कौन यहाँ जो अपना तलबगार नहीं है

अपना जादू सब के सर चढ़के बोलता है 
नहीं शख्स जिसके जहन चढ़ा खुमार नहीं है

भोले के पुजारी आसानी से न मरेंगे 
आपका दिया जहर मियाँ असरदार नहीं है

हम परशु के वंशज डरते नहीं शत्रुओं से  
 हुई कुंद अभी तक फरसे की धार नहीं है 

परशुराम जी ने जन्म लिया अपने वंश में 
कायरों का समूह अपना परिवार नहीं है

अपने ही लिबास में हम जीते हैं शान से 
किसी धन्नासेठ का हमपर उपकार नहीं है

अपनी कठोर मेहनत पे भरोसा है हमें 
निज हाथ की लकीरों पे ऐतबार नहीं है

बस अपने काम में मगन रहते हैं हमेंशा 
दुनियादारी से अपना सरोकार नहीं है 

हर एक पत्रिका में लेख छपते हैं हमारे 
हमारी खबर न हों जिसमें अखबार नहीं है

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                            उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #GoldenHour 
#poem 
#सजल
*अखबार नहीं है*

ये मत कहो की तुमको हमसे प्यार नही है 
है कौन यहाँ जो अपना तलबगार नहीं है

अपना जादू सब के सर चढ़के बोलता है 
नहीं शख्स जिसके जहन चढ़ा खुमार नहीं है

भोले के पुजारी आसानी से न मरेंगे 
आपका दिया जहर मियाँ असरदार नहीं है

हम परशु के वंशज डरते नहीं शत्रुओं से  
 हुई कुंद अभी तक फरसे की धार नहीं है 

परशुराम जी ने जन्म लिया अपने वंश में 
कायरों का समूह अपना परिवार नहीं है

अपने ही लिबास में हम जीते हैं शान से 
किसी धन्नासेठ का हमपर उपकार नहीं है

अपनी कठोर मेहनत पे भरोसा है हमें 
निज हाथ की लकीरों पे ऐतबार नहीं है

बस अपने काम में मगन रहते हैं हमेंशा 
दुनियादारी से अपना सरोकार नहीं है 

हर एक पत्रिका में लेख छपते हैं हमारे 
हमारी खबर न हों जिसमें अखबार नहीं है

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                            उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #GoldenHour 
#poem 
#सजल
ramjitiwari1532

Ramji Tiwari

New Creator
streak icon1