Nojoto: Largest Storytelling Platform

~~/दरवाज़े/~~ सबके सामने नंगा होने का डर इतना बड़ा ह

~~/दरवाज़े/~~
सबके सामने नंगा होने का डर इतना बड़ा है
कि मैं घर हो गया हूँ—
दो खिड़की और एक छोटे-से दरवाज़े वाला
जहाँ से मुझे भी घिसट कर निकलना पड़ता है।

किसी के आने की गुंजाइश उतनी ही है
जितनी मेरे किसी के पास जाने की।

सबके अपने-अपने घर हैं
अपने-अपने डर हैं
इसलिए अपने-अपने दरवाज़े हैं। 

~//मानव कॉल//~

©@Sushilkumar_Sushil
  #दरवाजे #मानव_कॉल #ManavKaul