कुछ चंचल सी, कुछ नटखट सी है मेरी गुड़िया, अपने आप में, कुछ उदास सी है मेरी दिव्या। समय की बात है, एक छुपी आस है मेरी गुड़िया, जल्दी सब सही हो जायेगा, मेरी बिटिया। कष्ट जो तुम्हें हुआ है, हम सब हैरान हैं बिटिया, पर परेशान न हो, मेरी गुड़िया। ये समय बीत जाएगा, मेरी गुड़िया, फिर अच्छी यादें लाएगा, मेरी दिव्या। ©Ajay Shrivastava #My_sister_My_doll