#OpenPoetry प्यार की राहों में प्यार की राहों में कभी-कभी हालात बिगड़ जाते है चलता है सबकुछ सही आज मगर कल बदल जाते है प्यार की राहो में कभी-कभी किसी के यार बदल जाते है खाते थे जो कसमें साथ रहने की वही बीच भंवर में छोड़ जाते है चलते तो दोनों साथ है मगर अब चाल बदल जाते है प्यार की राहों में कभी-कभी किसी के ख्वाब बदल जाते है । अब एक -दूसरे के खूबियों को छोड़ कमियों पे खूब झगड़ते है जब मिल जाता कोई उनसे बेहतर तो उनके प्यार बदल जाते है प्यार की राहो में कभी -कभी किसी के अंदाज बदल जाते है । - बद्रीनाथ #OpenPoetry #nojoto