अजब सा मेरा हाल है अटपटा सा कोई सवाल है इश्क से जो मालामाल है कूदरत का वो कमाल है आज कल दिखता मगर कुछ अलग सा ही हाल है चल रहा कुछ अलग ही बवाल है दिखता तो प्यार मोहब्बत सा है कुछ मगर हर रिश्ते पे एक मोहर,एक सवाल है चाहत ये सिर्फ जिस्मानी है या रुह का भी इसमें जमाल है अजब सा मेरा हाल है अटपटा सा कोईसवाल है #LikeWalaLove #Last_Love #ShilpaSalve358