Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखा था.. मेरी प्यारी पुष्प, मुझे उम्मीद है कि त

लिखा था..
 
मेरी प्यारी पुष्प,
मुझे उम्मीद है कि तुम अपनी जिंदगी में बेहद खुश होगी!. तुम अच्छे-बुरे की पहचान करना सीख गई होगी! अब कभी राह चलते ठोकर लगने पर तुम गिर कर खुद ही संभल भी जाती होगी। लोगों से उम्मीद जताना और उम्मीदें ना पूरी होने पर पहले की तरह आंसू बहाना छोड़ दिया होगा तुमने। 
सुना है आजकल तुम कहानियां लिखने लगी हो!..अपनी किसी कहानी में कभी मुझे भी लिखने की कोशिश जरूर करना!.मैं तुम्हारी लिखी हर कहानी को पढ़ता हूंँ,.तुमने अब तक मेरे बारे में कुछ क्यों नहीं लिखा?.
शायद तुम्हें लगता है कि,. तुम मुझे अपनी किसी कहानी में पूरा-पूरा नहीं लिख पाओगी। लेकिन कभी शिद्दत से कोशिश जरूर करना। तुम जानती हो ना कि जिंदगी खत्म हो जाती है कहानियां अधूरी रह जाती है! लेकिन फिर भी वक्त अपनी रफ्तार से चलता ही रहता है,.🥰
ढेरों शुभकामनाओं सहित.. 
तुम्हारा वक्त!. बेहद अच्छा वक्त!!

©≋P≋u≋s≋h≋p≋ #adhurakhat

#adhurakhat

386 Views