Find the Best adhurakhat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ashutosh Mishra
मैंने लैटर को एक नहीं कई बार पढ़ा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था,कि सुधा के साथ ऐसा हुआ।सुधा एक पढ़ी-लिखीसंस्कारी लड़की थी,हम दोनों एक ही क्लास में पढ़े थे। वो पढ़ने में बहुत तेज तो नहीं पर ठीक थी हां अपने सरल स्वभाव के कारण सभी बच्चों से लेकर टीचर तक की चहेती थी। मुझे आज भी अच्छी तरह याद है,जब कभी मुझे किसी बात पर सजा मिलती या पिटाई होती तो उसे बहुत तकलीफ होती। पर क्लास में सबसे ज्यादा उसे परेशान मै ही करता था।फिर बारहवीं के बाद उसकी शादी गांव में तय कर दी गई सुधा ने शादी में सभी सहेलियों को बुलाया था, मैं अपनी बहन के साथ उसे छोड़ने गया था, चूंकि रात ज्यादा हो गई थी इसलिए उसके भाई ने कहा सुबह विदाई के बाद चले जाना। उसके बाद अपनी बहन से एक-दो बार उसके बारे में पता चला कि उसे वह हर तरह से मैनेज करना पड़ता है।क्योंकि शहर और गांव के माहौल में काफी फर्क होता है। इतने में फोन की घंटी बजी और मेरा ध्यान टूटा, किसी कस्टमर का फोन था। मैंने उस ओर ध्यान ना देकर लैटर को फिर से पढ़ना शुरू किया, लिखा था, मैं हार गई सुधांशु पापा-मम्मी तो अब रहे नहीं, भाई भाभी ने मुझसे नाता तोड दिया है। शादी के कुछ ही साल बाद उनका देहांत हो गया मैंने बहुत कोशिश की सबकुछ ठीक करने की पर सब बेकार रहा। शालिनी ने बताया कि तमने अभी तक शादी नहीं की, क्या मैं अब भी तुम्हारे काबिल हूं।पता नहीं तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो, मैं बरसों से जिस पश्चाताप की अग्नी में,, जल रहा था आज मानों उससे मुक्ति का दिन आया। और बिना समय गंवाए मैंने, बहन से उसक नंबर ले उससे कहा हां, मैं तुम्हें पहले समझ नहीं पाया और बाद में, अभी तक भूल नहीं पाया। मैं आ रहा हूं। अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻 ©Ashutosh Mishra #adhurakhat NojotoEnglish NojotoHindi NojotoKisseJondgiKe
#adhurakhat NojotoEnglish NojotoHindi NojotoKisseJondgiKe
read moreVishesh
दरवाजा खोलते ही मुझे एक लैटर मिला और मैंने वह लैटर उठाकर खोला और पढ़ा, उसमें लिखा था कि मेरा और तुम्हारा अब कोई सम्बंध नहीं है, मैं जा रहीं हूँ तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर, हो सके तो मुझे भूल जाना। ये शब्द थे मेरी होने वाली पत्नी के। शायद उसे लगा कि मेरा इतना भी अधिकार नहीं है की मैं उससे पूछ सकूँ की, मेरी क्या गलती रही कि तुम्हे मुझे छोड़कर जाना पड़ा। और यही सवाल मुझे आज भी परेशान करता रहता है, काश मैं जान पाता। मेरी ये कहानी आपको कैसी लगी comment कर के बताएं, और मुझे Follow कर के Support करें। ©Mr. Kumar #Adhurakhat #story #mrkumar Devendra Pratap Verma
#adhurakhat #story #mrkumar Devendra Pratap Verma
read moreKhayal-e-pushp
लिखा था.. मेरी प्यारी पुष्प, मुझे उम्मीद है कि तुम अपनी जिंदगी में बेहद खुश होगी!. तुम अच्छे-बुरे की पहचान करना सीख गई होगी! अब कभी राह चलते ठोकर लगने पर तुम गिर कर खुद ही संभल भी जाती होगी। लोगों से उम्मीद जताना और उम्मीदें ना पूरी होने पर पहले की तरह आंसू बहाना छोड़ दिया होगा तुमने। सुना है आजकल तुम कहानियां लिखने लगी हो!..अपनी किसी कहानी में कभी मुझे भी लिखने की कोशिश जरूर करना!.मैं तुम्हारी लिखी हर कहानी को पढ़ता हूंँ,.तुमने अब तक मेरे बारे में कुछ क्यों नहीं लिखा?. शायद तुम्हें लगता है कि,. तुम मुझे अपनी किसी कहानी में पूरा-पूरा नहीं लिख पाओगी। लेकिन कभी शिद्दत से कोशिश जरूर करना। तुम जानती हो ना कि जिंदगी खत्म हो जाती है कहानियां अधूरी रह जाती है! लेकिन फिर भी वक्त अपनी रफ्तार से चलता ही रहता है,.🥰 ढेरों शुभकामनाओं सहित.. तुम्हारा वक्त!. बेहद अच्छा वक्त!! ©≋P≋u≋s≋h≋p≋ #adhurakhat
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited