Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night क्या बताऊँ तुझे कितनी शामें

Beautiful Moon Night 
क्या बताऊँ तुझे
कितनी शामें उदास और तन्हा गुजरती हैं
तेरे आने और जाने के बीच
क्या बताऊँ तुझे
कि कितनी सुबह गुजारती हूँ
 मैं तुझसे बतियाते हुए 
सामने रख के तेरे हिस्से का चाय का प्याला 
कितनी रातें कटती हैं बैचेन जागते हुए
दीवार पर बनी तेरे बिना गुजर चुके
 दिनों की लकीरों को काटते हुए
तेरा क्या है
तू तो कह कर चला गया

©Ruchi Rathore
  तेरा जाना
#beautifulmoon
#Love 
#ruchikikalamse 
#Hindi

तेरा जाना #beautifulmoon Love #ruchikikalamse #Hindi

594 Views