Find the Best beautifulmoon Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbeautiful quotes on life with images, beautiful quotes on love in kannada, beautiful love quotes for whatsapp, most beautiful hindi love shayari, beautiful hindi love shayari,
Deepak Kumar 'Deep'
Beautiful Moon Night अक्सर रात को आसमाँ देखकर तुम्हें निहारा करता हूँ। छुप जाते हो जब बीच बादलों में तुम्हें पुकारा करता हूँ। अक्सर रात को आसमाँ देखकर.. खुदा जाने दिल की आवाज़ तुम तक पहुँचती है या नहीं फिर हाथ उठाकर तुम्हें इशारा करता हूँ! अक्सर रात को आसमाँ देखकर.. जब भी देखता हूँ शबाब में चले आते हो ख्वाब में, तब खुद को आइने में सवाराँ करता हूँ। अक्सर रात को आसमाँ देखकर... ये जानते हुए भी तुम तक पहुँचना है नामुमकिन, फिर पानी में तुम्हारे अक्स को उतारा करता हूँ। अक्सर रात को आसमाँ देखकर... सोचता हूँ नज़र न लग जाए तुम्हें ज़माने की कहीं, नज़रों से बचाकर पानी में हलचल पैदा करता हूँ। अक्सर रात को आसमाँ देखकर... जानता हूँ तुम्हें ज़मीं पर लाना यूँ सितारों से दामन छुड़ाना नामुमकिन है, पर ये वो गुनाह है जिसे मैं बार बार करता हूँ। अक्सर रात को आसमाँ देखकर तुम्हें निहारा करता हूँ, छुप जाते हो जब बीच बादलों में तुम्हें पुकारा करता हूँ। ©Deepak Kumar 'Deep' #beautifulmoon
इक _अल्फाज़@air
Beautiful Moon Night सच कहूँ तो मैंने सच में तुझे पाया नहीं कभी पर तुझे खोने से बहुत, बहुत ज्यादा डरता हूँ रो देता हूं तुझे याद करके.. जब मुझे महसूस होता है कि.. तु मुझसे रूठ गया है.. और अब मेरे बस में कुछ नही.. सिवाय तेरे इंतज़ार के.. I never want to loose you.. तुम थे हो और रहोगे हमेशा सर्वोच्च @IMYTMI@ 🤜🤛🤜🤛💕💕😔😔 ©इक _अल्फाज़@air #beautifulmoon
Nawaz Malik (Ravi Kishan)
Beautiful Moon Night कुछ इस कदर नफरत हुई मुझे गोरे रंग से . कि अब मुस्कुराते हुए चाय भी काली पीता हूं ©Nawaz Malik (Ravi Kishan) #beautifulmoon
Sunder
Beautiful Moon Night मिट्टी के दिए सा है ये शरीर भी तेल खत्म तो खेल खत्म । ©Sunder #beautifulmoon
Balwant Mehta
Beautiful Moon Night रात बेचैन है सुबह के इंतजार में, तारों की चादर ओढ़े, ख्वाबों के संसार में। ⭐ चाँदनी भी थककर सोने लगी है धीरे-धीरे, सूरज की पहली किरण, जैसे कोई आसरे की सीढ़ी। ⭐ तिमिर छंट जाएगा, जब रोशनी का आगमन होगा, हर कोने में उजाला, हर दिल में एक नया जश्न होगा। ⭐ सन्नाटे की गहराई में, उम्मीद की बातें सुनाई देंगी, रात की बेचैनी को सुबह की मुस्कान छुपाएगी। ⭐ जब सुबह का सूरज हर गगन में खिल जाएगा, रात की हर बेचैनी को नई रोशनी मिल जाएगी। ©Balwant Mehta #beautifulmoon
Balwant Mehta
Beautiful Moon Night सुंदरता की कहानी, हर रोज़ नया अद्भुत अध्याय लिखती है, हर चीज़ की माधुर्य, दिलों को मोहित करती है। ©Balwant Mehta #beautifulmoon
Mr. Eram
Beautiful Moon Night یہ سوچ کے ماں باپ کی خدمت میں لگا ہوں اس پیڑ کا سایا مرے بچوں کو ملے گا منور رانا . ©Mr. Eram #beautifulmoon
Sunil Kumar Maurya Bekhud
Beautiful Moon Night हर कोई चाहता है दुनिया करे सलाम भले ही किसी के वो आए न काम लोग बाधें उसकी तारीफों के पुल हर जगह होती रहे उसकी ही गुडगान बिना परिश्रम के न मिलती यश कदम बढाए बिना न मिले मुकाम आज बाजार में खड़े हम बेख़ुद यहाँ हर चीज की है लगती दाम ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #beautifulmoon
piyush
Beautiful Moon Night क्या कहूँ कि तुम्हें देखकर हमें कुछ हो जाता है.... तुम्हारे ही ख्यालों में मेरा दिल दिवाना होकर खो जाता है.... बेकाबू हो जाते हैं जज़्बात मेरे तुम्हें देखकर काबू में नहीं रहते ख्यालात मेरे तुम्हें देखकर.... दिल चाहता है कि तुझे बांहों में भर लूँ और सर से कदम तक प्यार करूँ... तुममें ही खो जाऊं किसी धुंध की तरह और तेरे लिए ही दिल बेक़रार करूँ.... ©piyush #beautifulmoon
Awara अम्बर ,M
Beautiful Moon Night दिल उदास है इसमें रहने वाला किसी का खास है वो खुश हैं अपनी दुनिया में मेरे लिए बस एक खूबसूरत अहसास है 🚶 Awara अम्बर ©Awara अम्बर ,M #beautifulmoon