Nojoto: Largest Storytelling Platform

#happyteacherday Dear teacher आप लोग कितनी मेहनत

#happyteacherday

Dear teacher आप लोग कितनी मेहनत करते हो ना
हमारे लिए ।।
हमारी सभी शैतानियों को भी झेलते हो
सिर्फ़ हमें पढ़ाने के लिए ।।

हर समस्या को हल कर देते हो हमारी
चाहे Book का हो या ज़िन्दगी का ।।
और Minute में समझ जाते है हम सभी बातें
क्योंकि कुछ अलग ही एहसास होता है आपकी डाट का ।।

कभी निराश हो जाए जिन्दगी में हम
तो Motivate भी तो करते हो ।।
और कामयाबी मिल जाने के बाद
सब कुछ हमने ही किया सिर्फ यही कहते हो ।।

जिस किसी से भी कुछ सीखो
शिक्षक उसका नाम है ।।
और आज शिक्षक दिवस पर मेरी तरफ से
सभी गुरुओं को सादर प्रणाम है ।। 

                                                  -Mr. Raj 🥀🖤🥃🙂 #teachersday2020
#happyteacherday

Dear teacher आप लोग कितनी मेहनत करते हो ना
हमारे लिए ।।
हमारी सभी शैतानियों को भी झेलते हो
सिर्फ़ हमें पढ़ाने के लिए ।।

हर समस्या को हल कर देते हो हमारी
चाहे Book का हो या ज़िन्दगी का ।।
और Minute में समझ जाते है हम सभी बातें
क्योंकि कुछ अलग ही एहसास होता है आपकी डाट का ।।

कभी निराश हो जाए जिन्दगी में हम
तो Motivate भी तो करते हो ।।
और कामयाबी मिल जाने के बाद
सब कुछ हमने ही किया सिर्फ यही कहते हो ।।

जिस किसी से भी कुछ सीखो
शिक्षक उसका नाम है ।।
और आज शिक्षक दिवस पर मेरी तरफ से
सभी गुरुओं को सादर प्रणाम है ।। 

                                                  -Mr. Raj 🥀🖤🥃🙂 #teachersday2020
mrraj8667048129538

Mr. Raj

New Creator