#happyteacherday Dear teacher आप लोग कितनी मेहनत करते हो ना हमारे लिए ।। हमारी सभी शैतानियों को भी झेलते हो सिर्फ़ हमें पढ़ाने के लिए ।। हर समस्या को हल कर देते हो हमारी चाहे Book का हो या ज़िन्दगी का ।। और Minute में समझ जाते है हम सभी बातें क्योंकि कुछ अलग ही एहसास होता है आपकी डाट का ।। कभी निराश हो जाए जिन्दगी में हम तो Motivate भी तो करते हो ।। और कामयाबी मिल जाने के बाद सब कुछ हमने ही किया सिर्फ यही कहते हो ।। जिस किसी से भी कुछ सीखो शिक्षक उसका नाम है ।। और आज शिक्षक दिवस पर मेरी तरफ से सभी गुरुओं को सादर प्रणाम है ।। -Mr. Raj 🥀🖤🥃🙂 #teachersday2020