Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुबह की शुरुआत हो तुम, शाम की वो अंतिम अहसा

White  सुबह की शुरुआत हो तुम, शाम की वो अंतिम अहसास हो तुम, 
जैसे वर्षा ऋतु की बूंद बूंद के लिए तरसती धरती,
हां यकीनन वो ही बरसात हो तुम,
स्वरों की साधना हो तुम,
सरगम की मीठी तान हो तुम,
जैसे मधु छत्ते पे भरी एक एक बूंद शहद का
हां यकीनन वो ही सुधा मकरंद हो तुम 👏🏻

©rjwriter/singer/sayar/king
  #love_shayari 
#Love 
#love❤
#SAD  Ashok Verma "Hamdard" h m alam s Ruchi Rathore Bhardwaj Only Budana joker