Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक- तू बेखबर इतना भी ना हो ------------

White शीर्षक-  तू बेखबर इतना भी ना हो
---------------------------------------------------------------------
तू बेखबर इतना भी ना हो।
कि अपने दिल की ही खबर ना हो।।
करो तुम नफरत हमसे बहुत।
मगर खुद से तो नाखुश ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ----------------------।।

तुमसे शिकायत यह नहीं हमको।
कि प्यार हमसे क्यों नहीं करते।।
दुःख तो हमें होता है इससे।
कि तुम रुसवां खुद से ही ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ------------------।।

बिसात हमारी नहीं थी इतनी।
 खरीद सकते हम दिल तुम्हारा।।
बहुत हसीन है महफ़िल तुम्हारी।
लेकिन इसमें बदनाम तू ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ------------------------।।

अच्छी लगी हमको पसंद तुम्हारी।
तुमको मिल गया है साथी पसन्द का।।
नाराज इसको कभी तू नहीं करना।
शिकवा तुमको इससे कभी ना हो।।
तू बेखबर इतना भी----------------------।।

ऐसा इसलिए कहते हैं हम।
कि तुमसे हम प्यार करते हैं।।
नहीं हो अफसोस तुम्हें कल।
अश्क़ तेरी आँखों में ना हो।।
तू बेखबर इतना भी-----------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार
White शीर्षक-  तू बेखबर इतना भी ना हो
---------------------------------------------------------------------
तू बेखबर इतना भी ना हो।
कि अपने दिल की ही खबर ना हो।।
करो तुम नफरत हमसे बहुत।
मगर खुद से तो नाखुश ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ----------------------।।

तुमसे शिकायत यह नहीं हमको।
कि प्यार हमसे क्यों नहीं करते।।
दुःख तो हमें होता है इससे।
कि तुम रुसवां खुद से ही ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ------------------।।

बिसात हमारी नहीं थी इतनी।
 खरीद सकते हम दिल तुम्हारा।।
बहुत हसीन है महफ़िल तुम्हारी।
लेकिन इसमें बदनाम तू ना हो।।
तू बेखबर इतना भी ------------------------।।

अच्छी लगी हमको पसंद तुम्हारी।
तुमको मिल गया है साथी पसन्द का।।
नाराज इसको कभी तू नहीं करना।
शिकवा तुमको इससे कभी ना हो।।
तू बेखबर इतना भी----------------------।।

ऐसा इसलिए कहते हैं हम।
कि तुमसे हम प्यार करते हैं।।
नहीं हो अफसोस तुम्हें कल।
अश्क़ तेरी आँखों में ना हो।।
तू बेखबर इतना भी-----------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार