लोगो का दिल जीतने का नायाब नुस्खा है उसके पास क्योंकि हंसने हंसाने की कला उसे विरासत मे मिली थी अपने ही घर से अपनों क़े पास आज वो कामयाब है अपना हर दुख बेच लेता है ऊंचे दामों मे और खुशियाँ खरीद लेता है बेहद सस्ती दरों मे करता नहीं फ़िक्र कभी पुण्य कमाने की पर अपने पापों पर पैनी नज़र रखता है दर्द अपना हो या पराया. हंसी की एक चुटकी से शिथिल करने मे महारत हासिल है उसे #नायाब नुस्खा