Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहा आकाश ज्यादा चाही धरती भी ज्यादा जितने की

चाहा  आकाश  ज्यादा चाही धरती भी ज्यादा
जितने  की  जरूरत ही नहीं थीं उससे भी ज़्यादा
बेरुखी का क्या करते  शिकवा भी क्यों करते
हमें तो हर तदवीर पर  यकीन था  ज्यादा
मेरी किस्मत मे नहीं था कि वो बादल  यहां आकर बरस जाता
वो तो वही  जास्कर  बरसा है जहां था  पानी बहुत ज्यादा
शायद  अब बिछड़ने का  वक़्त  नज़दीक  आ चुका है
तभी तो हर  सांझ  लगने लगी है उदास  और भी ज्यादा

©Parasram Arora और भी ज्यादा......
चाहा  आकाश  ज्यादा चाही धरती भी ज्यादा
जितने  की  जरूरत ही नहीं थीं उससे भी ज़्यादा
बेरुखी का क्या करते  शिकवा भी क्यों करते
हमें तो हर तदवीर पर  यकीन था  ज्यादा
मेरी किस्मत मे नहीं था कि वो बादल  यहां आकर बरस जाता
वो तो वही  जास्कर  बरसा है जहां था  पानी बहुत ज्यादा
शायद  अब बिछड़ने का  वक़्त  नज़दीक  आ चुका है
तभी तो हर  सांझ  लगने लगी है उदास  और भी ज्यादा

©Parasram Arora और भी ज्यादा......