सचमुच में सच किसी को नज़र नहीं आता देश द्रोही फैले हुए हैं देश भक्त नज़र नहीं आता यहाँ तो हर किसी के हाँथ रक्त रंजित हैं काली स्याह छाया है, सहर नज़र नहीं आता, निकले हैं घर से फूंकने लोगों का रैन बसेरा उन्हें अपना जलता हुआ घर नज़र नहीं आता, देश को बरबाद करने को एक ही उल्लू काफी था यहाँ तो हर गली मोहल्ले में उल्लू नज़र आता है, 'मधुकर' समझाये तो किसे और किस तरह यहाँ हर कोई अक्ल का अंधा नज़र आता है, 🙏⚘मधुकर⚘🙏 चारों तरफ़ से आँखों ने घेरा डाला है, लेकिन वो है कि नज़र नहीं आता। #नज़रनहींआता #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar