Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सोचा ही नहीं की मुझे क्या लिखना हैं बस कभी अपन

कभी सोचा ही नहीं की मुझे क्या लिखना हैं
बस कभी अपने मन की तो कभी जमाने की सोच
जो ना कभी मुझसे मिली न मेरी कलम से
बस कोरे पन्ने को सजाने काम आ गयी 
जिसे पढ़ने वाले बस एक नज़र देख बता देते हैं कि
लिखने वाले ने बेहद खूबसूरत लिखा हैं
पर क्या लिखा है कोई नहीं जानता
न उसमें छुपी भावना को

©Sonu Goyal
  #Darbar_E_Dil 
#Path