Nojoto: Largest Storytelling Platform

दस्तक़ देती हैं हर पल तेरी यादे .. हमसे क़भी खफ़ा

 दस्तक़ देती हैं हर पल तेरी यादे ..
हमसे क़भी खफ़ा नही होती वो..
चैनो सुकूँ से रहती हैं मेरे पास मेरी अमानत बनकर
और तुझसे दूर होने के बाद कुछ यूँ होता है कि 
अंदर की घुटन से
दिल और दिमाग इस हद तक
तकलीफ़ में आ जाते है
कि रोने से भी सुकून नही
मिलता 

क्यूं नहीं मानते और समझते
की नहीं रह पाऊंगा न तेरे बगैर
क्यूं ज़िद करे बैठे हो
ठीक है नहीं समझना नहीं जानना न सही
पर खुद से दूर मत कर यूं नजरंदाज न कर...

देख मैं बोल नहीं पाता बहुत कुछ
बहुत कुछ जता नहीं पाता
गलतियां नहीं करना चाहता पर
जाने तुझे क्या गलत दिख जाता है

माइनस में हो न तुम
तो मुझे वो अपना वाला माइनस दे दे
ताकि मैं भी बन सकूं शून्य से अलग..
तुझ सा माइनस तभी तो और लडूंगा न तुझसे... खूब 

सुन लड़ना है लड़ ले
डांटना है बोलना है बोल ले
पर ये दूर होने वाली सजा मत दे न...
वैसे मेरी किस्मत में कभी कुछ अच्छा मिला नहीं
और तू मिला भी तो ऐसे की……………
हां तुझे हक है अपनी दुनियां में खुश रहने का
मेरा क्या है मेरी तो दुनियां ही तू है... तुझी से सब कुछ है
ज़िद नहीं गुज़ारिश है और जो तू नहीं मेरे साथ तो मेरी दुनियां लावारिस है
ओ सुन ले न मान जा मत कर दूर...
@IMYTMI@
दो चार मुक्का मुझे लगा मैं नहीं समझ रहा तेरी बात या जलील कर सबके सामने
तब शायद समझूं
क्यूंकि मेरे पास तेरे अलावा कुछ नहीं है या शायद तू भी नहीं है
और मेरी तो वैसे भी कोई इज़्जत नहीं.. न कोई मान है कहीं
लेकिन फ़िर भी गुजारिश है की 
दूर मत कर खुद से...
🙏🙏😔😔🥺🥺MISS YOU TOOOOO MUCH I

©इक _अल्फाज़@airs
  #Apocalypse