Nojoto: Largest Storytelling Platform

part3 बहु अपने मन मे सोचती है धन की कमी हो गई है

part3
बहु अपने मन मे सोचती है  धन की कमी हो गई है   अम्मा को  भोजन भी  नही दिया फिर भी हट्टी खट्टी है  यह जानने के लिए अम्मा के कमरे में  भेज देती है ओर बच्चे जाकर बताते है कि लाल मुह वाला बंदर आकर दादी को भोजन देता है फिर वह अगले दिन अम्मा के कमरे में जाती है ओर देखती की ये वही हनुमान जी है जिसको सासु मां भोग लगाया करती थी  वही है ओर अपनी गलती का अह्सास होता हनुमान के पांव पकड़ लेती है ओर माफी मांगती है,
उसके बाद अम्मा को बहुत भोजन देने लगती है ओर हनुमान जी को भोग लगाती है फिर  घर में खुशियाँ आ जाती है धन की कमी पूरी हो गई। 
जय श्री हनुमान
The end.

©Nikita Garg
  दादी की कहानी part 3 the end 
#dadikikahaniyaan 
#khaniya #Nojoto 
#dadi #story #part3  Anshu writer  Vijay Kumar कवि संतोष बड़कुर udass Afzal Khan ANOOP PANDEY