एक नयी शुरुआत, मेरी अपनी ज़ि

एक नयी शुरुआत, मेरी अपनी ज़िंदगी की एक नयी शुरुआत
बस अब तुम बिच में ना आना याद बनकर
मैंने तुम्हें और तुम्हारी यादों को भूला दिया हैं
अब फ़र्क नहीं पड़ता बस बुरा लगता हैं मुझे
काश तुम्हारे जैसे मुझे भी भुलना आता 
लेकिन कोशिश तो करुंगी
क्योंकि करनी जो जिंदगी के मेरी
एक नयी शुरुआत
एक नयी शुरुआत।

©Sharmila'S Diary
  #nayishuruaat
play