जग पे संकट लगा है मंडराने आगे होता है क्या ख़ुदा जाने है गुज़ारिश मेरी फरिश्तों से हम पे आएँ करम वो बरसाने गांव सहमा हुआ सा लगता है सारे मंज़र हुए हैं वीराने शह्र दहशत ज़दा सा लगता है हाल ये कर दिया क'रोना ने मौत का हर तरफ ही साया है ज़िन्दगी भी लगी है घबराने दूर रह कर ही बचना मुमकिन है आए हैं हम यही तो समझाने सावधानी बहुत ज़रूरी है वरना भरने पड़ेंगे हर्जाने ©पल्लवी मिश्रा #corona #कोरोना #socialdistancing #keepsafe #lockdown #संकल्प