Nojoto: Largest Storytelling Platform
pallavimishra4329
  • 67Stories
  • 9.5KFollowers
  • 1.6KLove
    12.3KViews

Pallavi Mishra

Formerly a Physics Lecturer, Presently freelance writer, I am a poet & a lyricist too.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

जो कण कण में विराजे हैं, कि चारों धाम हैं जिसके
किशन, गिरिधर, मुरारी से अनेकों नाम हैं जिसके
जो उनमें मन रमाता है, वही बैकुंठ पाता है
वो मर कर भी नहीं मरता लबों पर राम हैं जिसके

©Pallavi Mishra
  #janmashtami #JAI_SHREE_KRISHNA  #Hare_krishna_Hare_Ram
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

आग़ाज़ फ़तह का हो गया 
अब चांद पे अपना परचम है
उस ऊपर की दुनिया में भी 
देखो जश्न का मौसम है 
सीख सबक पिछली गलती से 
जुट गए 'इसरो' के वैज्ञानिक
नतमस्तक हैं हम उनके आगे 
जिनमें इतना दम-ख़म है

©Pallavi Mishra
  #चंद्रयान_3 #CHANDRAYAN_3  #India #तिरंगा #ISRO #India_is_great #Proud_Moment #वंदेमातरम्
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra



फ़रमान हुकूमत का हम सब को बजाना है 
जो नोट गुलाबी हैं अब उनको हटाना है
भर भर के जिन्हें तुमने रक्खा था तिज़ोरी में 
बस माह सितंबर तक ही उनका ज़माना है

©Pallavi Mishra
  #notebandi #season2 #2000  #gandhij #मुक्तक
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

Dedicated to all mothers...

©Pallavi Mishra
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

वक़्त की पतवार को थामे खड़ी है ज़िन्दगी 
कब डुबा दे, कब उभारे, मनचली है ज़िन्दगी 
बाँटती है नेमतें तो कहर बरपाए कभी 
पल में तोला, पल में माशा, बस यही है ज़िन्दगी

©Pallavi Mishra
  #शायरी #तन्हाई #सच्चाई #ज़िंदगी #वक़्त

शायरी तन्हाई सच्चाई ज़िंदगी वक़्त

387 Views

c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

रिश्ता कच्चे धागे में पिरोया हुआ 
   मोतियों का हार है 
जाने कब एक झटका लगे 
और वह तार तार है

©Pallavi Mishra
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

डुबाने को भले उसकी भँवर में कश्तियाँ रख दो 
सुलगती राख पर चाहो तो उसकी उँगलियाँ रख दो
रहेगी पा के वो मंजिल ग़ज़ब है हौसला उसमें 
अगर दहलीज़ के बाहर 'शिखा' की बेड़ियाँ रख दो

©Pallavi Mishra #कश्ती#मुक्तक़#शायरी#nojoto
#पल्लवी#कविता

कश्तीमुक्तक़शायरीnojoto पल्लवीकविता

17 Love

c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

अश्क आँखों का अगर यूँ नहीं खारा होता 
ग़म का मारा न यहाँ कोई भी प्यासा होता 
जानता कौन 'शिखा' रात में फिर रोई है 
उसका काजल न अगर सुब्ह में फैला होता

©Pallavi Mishra
  #काजल#शायरी#नोजोटो#पल्लवी

काजलशायरीनोजोटोपल्लवी

127 Views

c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

तुम आओगे तब निकलेगा मेरे आँगन उजला चाँद
न कोई रोके, न कोई टोके, छत पे देगा पहरा चाँद

©Pallavi Mishra
c9d4eee0f0dc48207bd5f9e35828b2a4

Pallavi Mishra

ग़ज़ल
चाहत है साथ साथ ही जीवन गुज़ार दूँ 
तुझको मैं आज से तेरे हिस्से का प्यार दूँ
मुस्कान अपनी मैं तेरे होठों पे वार दूँ 
अब आ भी जा कि मैं तुझे ग़म से उबार दूँ 
तू मुझको मुस्कुरा के कभी देख ले अगर 
मन मोहिनी तेरी छवि दिल में उतार दूँ 
तरज़ीह तू जो दे सके मेरे वजूद को 
दिल की बिसात क्या मैं तो जाँ भी निसार दूँ 
जाते समय पलट के वो यूँ देखता रहा 
उस पल को याद करके मैं सदियाँ गुजार दूँ 
चाहे मुझे वो प्यार के बदले न प्यार दे 
मेरी है आरज़ू कि मैं उसको बहार दूँ 
तुझको नज़र किसी की न लग जाए इसलिए 
टीका लगा के मैं तेरा सदका उतार दूँ 
तू एक लम्स प्यार भरा दे मुझे अगर 
जाना तुझे मैं प्यार के लम्हे हज़ार दूँ
मैं बो के रोज़ बीज किसी पेड़ का 'शिखा'
गिर्द-ओ-नवाह शह्र का कुछ तो सँवार दू

©Pallavi Mishra #Walk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile