Nojoto: Largest Storytelling Platform

जितनी तेज़ी से सवाल दौड़ लगा रहा उतनी ही धीमी गति

जितनी तेज़ी से सवाल दौड़ लगा रहा
उतनी ही धीमी गति से जवाब चल रही
इंतेज़ार में सवाल आगे धूप में तप रहा
छांव में बैठी जवाब ठंडक का मज़ा ले रही
बेफ़िज़ूल ही सवाल यूँ पसीना बहा रहा
और ये मोहतरमा जवाब ख़ुदको बेना डुला रही
,

©erakash21
  #सवाल_जवाब